-
बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्स मिस इंडिया सारा जेन दिआस फिलहाल क्रोएशिया में छुट्टियां मना रही हैं।
अपनी वेकेशन पर रिलैक्स कर रही सारा ने कुछ खास तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर कीं। खूबसूरत फॉरेन लोकेशन के साथ सारा की तस्वीरें कमाल की लग रही हैं। -
सारा फिल्म एंग्री इंडियान गॉडेस में नजर आई थीं।
-
सारा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से की थी।
-
सारा क्या सुपर कूल हैं हम, हैप्पी न्यू ईयर में भी नजर आ चुकी हैं।
-
21 साल की उम्र में सारा ने टीवी पर एक टैलेंट हंट शो जीता था। इसके बाद उन्हें चैनल वी पर एक शो होस्ट करने का मौका मिला था।
