-

बिग बॉस 10 की प्रतिभागी स्टार फैक्टर वाली कॉमन कंटेस्टेंट नितिभा कौल पिछले काफी लंबे समय से सुर्खियों में है। उनके लगातार चर्चा में आने की वजह है उनकी खूबसबूरत तस्वीरें। हाल ही नितिभा ने अपने फैंस के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
फैंस के दिलों में जगह बनाना नितिभा कौल बखूबी जानती हैं, वे आए दिन इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ डालती रहती हैं। वहीं वे फैंस के पूछ गए कुछ सवालों का जवाब भी देती हैं। गौरतलब है कि नितिभा के फैंस ने उनसे पूछा था कि वे बिस बॉस सीजन 11 का ऑडीशन पास करने के लिए कुछ टिप्स दें, जिसका जवाब नितिभा ने एक वीडियो शूट कर दिया है। नितिभा जब गूगल में इंजीनियर थीं तो उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन आज उनके करोड़ो फैंस हैं। बिग बॉस में काम करने के बाद नितिभा की पर्सनेलिटी में भी काफी निखार आ गया है। -
इन दिनों वे अपने सिंगिंग करिअर पर खास ध्यान दे रही हैं। वे कई इवेंट्स में भी सिंगिंग करती हैं, जिसके फुटेज वे अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।