-
भोजपुरी सिनेमा में अपनी हॉट अदाओं का जलवा बिखेरने वाली बिब बॉस 9 कंटेस्टेंट मोनालिसा पिछले काफी समय से बंगाली वेशभूषा में नजर आ रही हैं। इंटरनेट पर उनके कई वीडियो और तस्वीरें भी छाई हुई हैं। वहीं हाल ही मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर फिर से बंगाली लिबास की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मोनालिसा रेड हॉट लुक में नजर आ रही हैं। आखिर क्या माजरा है कि मोनालिसा अब भोजपुरी से हटकर बंगाली वेशभूषा में दिख रही हैं। पूरा माजरा जानिए यहां। (All Photos- Instagram)
मोनालिसा इन तस्वीरों में बेहद लुक लग रही हैं। इससे पहले भी उनकी कई तस्वीरें आई हैं, जिनमें वह बंगाली महिला के रूप में दिखाई दीं। -
अब तक आपने मोनालिसा को भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी अदाएं बिखेरते हुए देखा था लेकिन अब वह बंगाली टीवी वेब सीरीज में काम करते दिखाई देंगी। जी हां, जल्द ही वह बंगाली वेब सीरीजि में नजर आने वाली हैं।
-
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बताया। बता दें कि मोनालिसा Hoichoi टीवी के dupur thakurpo season 2 में नजर आने वाली हैं।
dupur thakurpo season 2 में मोनालिसा एक झुमा भाभी का किरदार अदा कर रही हैं। मोनालिसा के नए बंगाली वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग 25 मई से शुरू होगी। बंगाल में लोग इस सीरीज में काफी पसंद करते हैं। आपको बता दें कि मोनालिसा भले ही भोजपुरी सिनेमा में काम करती हों लेकिन उनका नामा बंगाल से ही है। -
मोनालिसा का असली नाम अंतरा विश्वास है और कोलकाता में पैदा हुई हैं। यही वजह है कि वह बंगाली वेब सीरीज में काम कर रही हैं। उन्होंने उड़िया, बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ फिल्मों भी में काम किया है।
