-

टीवी चैनल 'कलर्स' के मशहूर शो बिग बॉस-9 का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस गिलेज ठकराल 2 सितंबर को 26 साल की हो गईं। भारत की किम कादर्शियन कही जाने वाली इस एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन अपनी मां के साथ मालदीव में मनाया। लेकिन अक्सर हॉट लुक में नजर आने वालीं गिजेल इस मौके पर बीच पर अपनी कुछ हॉट तस्वीरें खिंचवाने से भी नहीं चूकीं। गिजेल ने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं। (Photo Instagram)
-
तस्वीरों में गिजेल ब्लैक बिकनी में बीच पर घूमती नजर आ रही हैं और उनके पीछे नीला समंदर और आकाश नजर आ रहा है। उनके बर्थडे से एक दिन पहले खींची गई इस तस्वीर में उन्होंने कैप्शन दिया है, "मेरे जन्मदिन में एक दिन बाकी है… मेरी जिंदगी में पहली बार ऐसा है जब मैं कोई पार्टी नहीं दे रही बल्कि सिर्फ सुकून ले रही हूं।" (Photo Instagram)
-
उन्होंने सफर के दौरान ली गई इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "मम्मी और मैं मेरा जन्मदिन मनाने के लिए मॉलदीव के लिए रवाना हो रहे हैं।" (Photo Instagram)
-
गिजेल का जन्म भारत के राजस्थान राज्य में हुआ था और उनके पिता एक कैथोलिक क्रिश्चन हैं और मां पंजाबी हैं। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत टीनएज में ही कर दी थी। सफर के दौरान की एक अन्य तस्वीर। (Photo Instagram)
-
ठकराल सबसे पहले लाइम लाइट में तब आईं जब उन्होंने Gladrags Model Hunt में टॉप फाइव में जगह बनाई। साथ ही वह मिस राजस्थान भी चुनी जा चुकी हैं। मालदीव्स में मस्ती करते हुए खिंचवाई गई एक तस्वीर में वह पेड़ों के बीच नजर आ रही हैं तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरा टार्जन कहां है?" (Photo Instagram)
-
2011 में किंगफिशर कैलेंडर के लिए शूट करा चुकीं ठकराल दिसंबर 2015 में टीवी शो बिग बॉस के 9वें सीजन में नजर आई थीं। (Photo Instagram)
-
गिजेल सर्वावर इंडिया और वेलकम बाजी मेहमान नवाजी में भी काम कर चुकी हैं। (Photo Instagram)
-
फ्रेंडशिप डे के दिन पोस्ट की गई इस तस्वीर में गिजेल बहुत हॉट लग रही हैं। (Photo Instagram)
-
छोटे पर्दे के अलावा ठकराल बड़े पर्दे पर भी अपना जादू बिखेर चुकी हैं। वह 'क्या कूल हैं हम-3' और 'मस्तीजादे' में नजर आ चुकी हैं। गिजेल की पशुपतिनाथ मंदिर की एक तस्वीर। (Photo Instagram)