-
70 औऱ 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस की बात की जाए तो इसमें अरुणा ईरानी का नाम भी शामिल है। पर्दे पर अपनी एक्टिंग के साथ साथ उन्होंने अपनी खूबसूरती का भी जलवा बिखेरा। उन्होंने कई लिजेंड्री एक्टर्स के साथ काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने कई अलग अलग तरह के किरदार निभाए। कभी वो खड़ूस सास तो कभी ननद का किरदार निभाते दिखीं। हालांकि वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खुब सुर्खियों में रही थीं। आज बात अरुणा ईरानी की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से के बारे में करेंगे।
-
अरुणा ईरानी ने बाल कलाकार के तौर पर ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 1961 में रिलीज हुई फिल्म गंगा जमुना से अरुणा ईरानी ने अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने एक बच्ची का रोल निभाया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार ने खुब सराहा भी था।
-
इस फिल्म के बाद वो कई फिल्मों में नज़र आईं। उन्हें फिल्म पेट, प्यार और पाप के लिए पहली बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म कारवां ने उनकी जिंदगी बदल दी थी। इस फिल्म के गाने ने तहलका मचा दिया था। इसके बाद वो बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में दिखी थीं। अरुणा ईरानी ने जितनी सुर्खियां फिल्मों से बटोरी थी उतनी ही वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं। एक वक्त ऐसा था जब उनका नाम एक्टर महमूद के साथ जुड़ा था। हालांकि अरुणा ने इन खबरों से इंकार किया। -
अरुणा ईरानी ने साल 1990 में फिल्म डायरेक्टर कुक्कू कोहली से शादी की थी। कुक्कू कोहली की ये दूसरी शादी थी। उन्होंने पहली पत्नी को तलाक भी नहीं दिया है।
कुक्कू कोहली की दूसरी पत्नी होने के कारण अरुणा ईरानी ने कभी मां नहीं बनने का फैसला लिया था। बता दें कि अरुणा ईरानी ने 40 साल उम्र में कुक्कू कोहली से शादी की थी। (All Images: Facebook and Indian Express Archieve)
