लाइफस्टाइल में पिछले काफी समय से डैमेज डेनिम क्लोद्स काफी ट्रेंड में हैं। अब तक तो इस ट्रेंड में जींस ही ज्यादातरथे लेकिन अब डैमेज जैकेट भी काफी चलन हैं। हाल ही रुस्तम एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह डेनिम की डैमेज जैकेट पहने हुए दिख रही हैं। गौरतलब है कि चिथड़े जैसे दिखने वाले जींस पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं और अब जैकेट भी चलन में आई है। (All Photos- Esha Gupta Instagram) -
ईशा गुप्ता ने जींस की बजाए डेनिम की डैमेज जैकेट के फैशन को दिखाया। अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर ट्रोल होने वाली ईशा गुप्ता इन तस्वीरों को लेकर काफी पसंद की जा रही हैं।
-
तस्वीर में ईशा का जींस तो डैमेज नहीं दिख रहा लेकिन उनकी जैकेट जरुर ट्रेंड हो रहे डैमेज फैशन की है
-
ईशा गुप्ता हर तरह के ट्रंडिग फैशन के क्लोद के साथ तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं।
-
फिल्मों के जरिए सुर्खियों में रहें या वहीं लेकिन तस्वीरों से वह फैंस का ध्यान जरुर खुद की ओर खींच लेती हैं।
-
ईशा गुप्ता जल्द ही फिल्म पलटन में दिखाई देंगी। उनकी आखिरी फिल्म बादशाहों थी।