-
Esha Deol Dharmendra Hema Malini: ईशा देओल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी हैं। अपने माता पिता की तरह वह भी एक्टर हैं। हालांकि शादी के बाद से वह फिल्मी पर्दे से दूर हैं। ईशा के भाई सनी देओल (Sunny Deol), बॉबी देओल (Bobby Deol) और अभय देओल (Abhay Deol) भी चर्चित एक्टर्स में शुमार हैं। एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया था कि जब वह अपने माता पिता को किसी और कलाकार के साथ पर्दे पर देखती थीं तो कैसा लगता था:
-
ईशा देओल ने बताया था कि बॉलीवुड में उनके पसंदीदा कलाकार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ही हैें। उन्होंने दोनों की फिल्में देख कर ही एक्टिंग में करियर बनाने की सोच लिया था।
-
वह अकसर अपने मां और पापा के साथ उन्क ेफिल्म सेट पर भी जाया करतीं। ईशा कहती हैं कि जब वह हेमा मालिनी को किसी और एक्टर और धर्मेंद्र को किसी और एक्ट्रेस के साथ फिल्म करते देखतीं तो उन्हें अच्छा नहीं लगता था।
-
वह चाहती थीं कि हर फिल्म में मां पापा एक दूसरे के साथ ही काम करें। लेकिन ऐसा ना होता देख वह काफी परेशान होती थीं। हालांकि अपनी परेशानी के बारे में उन्होंने कभी धर्मेंद्र या फिर हेमा मालिनी से कुछ नहीं कहा।
-
जब वह बड़ी हुईं तो उन्हें समझ में आया कि प्रोफेशनल लाइफ में हम हर चीज अपनी मंर्जी से नहीं कर पाते। शायद इसीलिए हेमा और धर्मेंद्र ने शारी फिल्में साथ में ही नहीं की।
-
ईशा देओल कहती हैं कि जब वह छोटी थीं को घर पर हेमा मालिनी की हल्की फुल्की फिल्में ही देखती थीं। सीता और गीता उन्होंने कई बार देखी है। -
Photos: Social media