-
Esha Deol: ईशा देओल धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी हैं। सनी देओल (Sunny Deol), बॉबी देओल (Bobby Deol) और अभय देओल (Abhay Deol) ईशा के भाई लगते हैं। धर्मेंद्र हेमा मालिनी के कई ऐसे को-एक्टर्स रहे जो उनके अच्छे दोस्त भी हैं। ईशा देओल ने अपने पेरेंट्स के दोस्तों के बेटों संग कुछ फिल्मों में काम किया है। आइए डालें उन्हीं में से कुछ पर एक नजर:
-
धर्मेंद्र ने राकेश रोशन के साथ तीसरी आंख और हेमा मालिनी ने पराया धन जैसी फिल्म में काम किया था। रितिक रोशन राकेश रोशन के बेटे हैं। ईशा देओल ने रितिक के साथ ही अपना डेब्यू किया था। दोनों ने ना तुम जानो ना हम में जोड़ी बनाई थी।
-
अमिताभ और जया बच्चन हमेशा से धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के अच्छे दोस्त रहे हैं। ईशा ने अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ भी काम किया है। दोनों ने धूम, दस, युवा और एलओसी कारगिल में साथ काम किया।
-
शर्मिला टैगोर के साथ धर्मेंद्र, हेमा और सनी देओल तीनों ने काम किया। शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ अली खान के साथ ईशा ना तुम जानो ना हम में साथ नजर आ चुकी हैं।
-
तुषार कपूर के पिता जितेंद्र धर्मेंद्र और हेमा दोनों के अच्छे दोस्त और को-एक्टर रहे हैं। ईशा ने तुषार के साथ कुछ तो है और क्या दिल ने कहा जैसी फिल्मों में काम किया।
-
सुनील दत्त धर्मेंद्र और हेमा मालिनी से सीनियर थे लेकिन तीनों अच्छे दोस्त रहे। सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त के साथ ईशा देओल दस और शादी नंबर वन में नजर आईं।