-
Esha Deol: ईशा देओल ने साल 2002 में फिल्मों में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म थी कोई मेरे दिल से पूछे। धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी ईशा उन दिनों ग्रेजुएशन कर रही थीं। तब उनकी उम्र मात्र 18 साल थी।
-
अपने डेब्यू को लेकर ईशा देओल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने बताया था कि तब कैसा नजारा था।
-
ईशा ने लिखा था कि मैंने 18 साल की उम्र में ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। इसके लिए मुझे फिल्मफेयर का डेब्यू एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था।
-
ईशा देओल ने आगे लिखा था- मैं कभी भूल नहीं सकती कि मेरे होर्डिंग्स बोनी कपूर ने चारों तरफ लगवाए थे। होर्डिंग्स के लिए मीरे खूबसूरत तस्वीरें अतुल कास्बेकर जी ने खींची थी। वो आज भी मेरी फेवरेट तस्वीर है।
-
ईशा ये भी बतताया था कि उनके डायरेक्टर मिस्टर विनय शुक्ला और उनके सभी को एक्टर्स ने उनकी भरपूर हौसला अफजाई की थी। साथ में टिप्स भी दिये थे।
-
ईशा देओल ने खास तौर पर आफताब शिवदासानी, संजय कपूर, अनुपम खेर और जया बच्चन की ताराफ की थी।
-
Photos: social media