-
कोई मेरे दिल से पूछे, ना तुम जानो न हम, चुरा लिया है तुमने, क्या दिल ने कहा जैसी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस ईशा देओल एक बार फिर से मां बन गई हैं। बीते दिन 10 जून को ईशा ने दोबारा बेबी गर्ल को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी हम नहीं बल्कि खुद ईशा ने अपने सोशल अकाउंट पर साझा की है। ईशा ने अपनी नन्हीं परी की तस्वीर तो नहीं दिखाई लेकिन उसके नाम के बारे में जरूर खुलासा किया है। हो सकता है एक दो दिन में वह अपनी न्यू बोर्न बेबी गर्ल की झलक भी फैंस को दिखा दें। गौरतलब है कि ईशा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में हमेशा फैंस से सभी बातें शेयर करती हैं। आए दिन ही वह इंस्टाग्राम पर कुछ न कछ शेयर कर चर्चा में रहती हैं। दोबारा मां बनने से पहले ईशा अपनी प्रेग्नेंसी की ढेरों तस्वीरें शेयर करती रहती थीं और अब उन्होंने तुरंत मां बनने की खबर भी साझा की। कुछ दिन पहले ही उनकी गोदभराई की तस्वीरें भी सामने आई थीं। ईशा और भरत दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं। फिल्मों से दूर रहकर ईशा पूरी तरह से अब घर गृहस्थी में बिजी हो गई हैं और मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। देखिए ईशा की दिलकश तस्वीरें। (All Pics- Isha Deol Instagram)
-
ईशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है। उन्होंने बेटी का नाम मिराया तख्तानी रखा है..ईशा ने ये फीचर इमेज शेयर कर कैप्शन में लिखा- प्यार और आशीर्वाद के लिए सभी को धन्यवाद @bharattakhtani3!

लंबे समय से एक्टिंग करिअर को अलविदा कह चुकीं ईशा देओल अब अपनी बेटियों की परवरिश बिजी हैं। -
ईशा ने 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी, जिसके बाद ही उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। वह अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं। इस बात का अंदाजा उनके सोशल अकाउंट पर शेयर की तस्वीरों के जरिए लगाया जा सकता है।
-
दो बेटियों की मां ईशा देओल अब भी बेहद खूबसूरत और फिट हैं।
-
ईशा ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री को गुडवाय कहा हो लेकिन क्लासिकल डांस की परफोर्मेंस वह अब भी देती हैं। अपनी मां हेमा की तरह ईशा भी एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर हैं।

पिछले दिनों ईशा और उनकी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई थी। इस तस्वीर के जरिए ईशा ने बेहद स्पेशल तरीके से अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। उन्होंने अपनी बेटी राध्या के साथ तस्वीर शेयर की थी और लिखा था- मेरा प्रमोशन हो रहा है… मैं बड़ी बहन बनने वाली हूं। -
दूसरी बार मां बनने के दो सप्ताह पहले ही ईशा ने यह तस्वीर शेयर की थी