-
ऐसा लगता है जैसे बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी को नई चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अपने लिए नए पैमाने गढ़ना पसंद है। 16 सितंबर को रिलीज हुई उनकी फिल्म राज रीबूट में एक पिशाच की भूमिका में नजर आए। इसके बाद वह एक मैगजीन के लिए कराए गए विलेन फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं। बड़े पर्दे पर बहुत रोमेंटिक नजर आने वाले इमरान के लिए कहा जाता है कि वह अपनी रिलय लाइफ में उतने रोमेंटिक नहीं हैं। दर्शकों ने इमरान को कई फिल्मों में मशहूर एक्ट्रेसेज को किस करते देखा है, शायद इसीलिए हम उन्हें विलेन की भूमिका में इमेजिन नहीं कर पाते।
-
इमरान के इस फोटोशूट की तस्वीरें देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। कई मशहूर विलेन्स की तरह तैयार होकर उन्होंने यह फोटोशूट कराया। पहली बार देखने पर तो शायद आप उन्हें पहचान भी नहीं पाएं। तो आइए देखते हैं इमरान की विलेन के अंदाज वाली यह तस्वीरें।
-
हम जानते हैं कि फिल्म 'राज रीबूट' में इमरान ने बहुत डरावने लुक्स दिए लेकिन जब उन्होंने हॉलीवुड के विलेन के लुक में फोटोशूट कराया तो इतना तो साफ हो गया कि रील लाइफ का यह सीरियल किसर एक विलेन के रूप में भी धू्म मचा सकता है।
-
फिल्म 'गैंग्सटर' जिससे एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एंट्री की थी से लेकर 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी कई फिल्मों में इमरान बैडमैन लुक में नजर आए हैं।
-
अभिनेता इमरान हाशमी ने यह फोटोशूट एफएचएम मैगजीन के लिए कराया था। बैटमैन की 'द डार्क नाइट' फिल्म के जोकर विलेन के लुक में इमरान हाशमी।
-
हॉलीवुड फिल्म 'हनीबेल लेक्चर' के पोस्टर फोटोशूट में एंथनी होपकिन्स की तरह भी इमरान ने फोटो क्लिक कराए।
-
सुपरमॉडल एलिना फर्नांडिस के साथ इमरान हाशमी। क्या वैंपायर के इस लुक में इमरान को पहचान पाए आप।
