-

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को शनिवार के दिन अंतिम विदाई दी गई। आतंकी हमले में शहीद हुए जवान राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तमिलनाड़ु, पंजाब, उत्तराखंड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, जम्मू राज्यों से ताल्लुक रखते थे। सभी शहीदों को उनके पैतृक स्थान पर पहुंचाया गया। हर जवान को उनके राज्य में पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया। शहीदों की अंतिम यात्रा में राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लेकर तमाम बड़ी शख्सियतें शामिल हुईं। देश भर में जहां एक ओर कैंडल मार्च कर वीरों को श्रद्धांजलि दी गई तो वहीं दूसरी ओर उनके अंतिम संस्कार में भी हजारों की भीड़ उमड़ी। बता दें कि पुलवामा में शुक्रवार (14 फरवरी) को बर्बर आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हुए हैं। इनमें से ज्यादातर जवान छुट्टियां बिताकर वापस अपनी ड्यूटी लौट रहे थे। देश भर के लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। देखिए सभी शहीदों की अंतिम यात्रा की तस्वीरें। (All Pics- PTI/ANI)
-
शहीद हुए सीआरपीएफ जवान कौशल कुमार रावत की आगरा में एक गांव में अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। परिवार के सदस्य, सरकारी अधिकारी, नेता और आमजन अंतिम यात्रा में शामिल हुए जो सुबह नौ बजे करहई गांव में शुरू हुई। रावत की पुत्री अपूर्वा और परिवार के सदस्यों ने उम्मीद जतायी कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। अपूर्वा दिल्ली में एक निजी एयरलाइन कंपनी में काम करती है। परिजनों को उम्मीद है कि हमले के बाद पाकिस्तान को भारत से मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
-
शहीद कौशल कुमार रावत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
-
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के एएसआई मोहन लाल को श्रद्धांजलि दी। शहीद का पार्थिव शरीर राष्ट्रध्वज में लिपटे ताबूत में उनके आवास पर लाया गया। मुख्यमंत्री ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। रावत ने पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया। पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार ले जाने के वास्ते एक वाहन में ले जाया गया।
-
इस दौरान बेटी ने तिरंगे में लिपटे अपने शहीद पिता मोहन लाल को आखिरी सैल्यूट किया।
-
मोहन लाल की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में भीड़ दिखी।
-
बिहार के मसौड़ी के शहीद संजय कुमार सिंह की अंतिम यात्रा भी भारी संख्या में लोगों का हुजूम दिखा। पार्थिव शरीर के यहां पहुंचते ही पूरे बिहार के हवाई अड्डा परिसर में 'भारत माता की जय', 'शहीद अमर रहें' जैसे नारों की सुनाई दी। संजय कुमार के हमले में शहीद होने के बाद फूट-फूट रोतीं पत्नी और मां।
-
संजय सिंह को सीएम नीतीश कुमार सहित तेजस्वी यादव ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बिहार से दो जवान शहीद हुए हैं। पुलवामा हमले में संजय कुमार सिंह के अलावा रतन कुमार ठाकुर भी शहीद हुए हैं। दोनों शहीद सपूतों के पार्थिव शरीरों को 'गार्ड ऑफ ऑनर' देकर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
-
कर्नाटक के CRPF के शहीद जवान एच गुरू को राजकीय ध्वज ओढ़ाकर पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया। कर्नाटक के सीएम एच डी कुमारस्वामी ने श्रद्धांजलि दी। शहीद की अंतिम विदाई में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली।
-
तमिलनाड़ु के शहीद जवान सीआरपीएफ कांस्टेबल के जी.सुब्रह्मण्यम व सी. सिवाचंद्रन शहीद की अंतिम यात्रा में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहीं। मंत्री को देख परिवार वालों के आंसू नहीं रुके। सीतारमण ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी।
-
जबलपुर के वीर शाहिद अश्वनी कुमार काछी का पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा के दौरान भारी संख्या में लोग मुक्ति वाहन के पीछे-पीछे आए। शहीद का पार्थिव शरीर जब प्रयागराज से जबलपुर की ओर जा रहा था तब स्थानीय लोग सूचना मिलते ही नम आखों के साथ श्रद्धाजंलि देने पहुंच गए। लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पहुंचने वालों में पुलिसकर्मी, शहर के आम रहवासी और राजनेता भी दिखे।
-
यूपी के महाराजगंज के शहीद जवान पंकज कुमार त्रिपाठी को उनके पैतृक गांव लाकर अंतिम विदाई दी गई।
जयपुर के नजदीक शाहपुरा निवासी रोहिताश लांबा को उनके पैतृक स्थान पर राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया। अंतिम विदाई लोगों ने पाकिस्तान शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाए। इस हमले में रोहिताश लांबा के अलावा राजस्थान के हेमराज मीणा, जीतराम गुर्जर, भागीरथ सिंह और नारायण लाल गुर्जर शामिल हैं। ये सभी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में थे। -
शहीदों की अंतिम विदाई में जयपुर के आस-पास के लोग भी उन्हें श्रद्धांजलि देने आए।
-
वाराणसी के शहीद जवान रमेश यादव को राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया।
-
ओडिशा के शहीद पीके शाहू को राजकीय सम्मान के साथ विदा गया। इस दौरान सीएम के अलावा तमाम बड़ी हस्तियां नजर आईं।
-
प्रयागराज के शहीद कांस्टेबल महेश कुमार की अंतिम यात्रा में भी भारी भीड़ देखने को मिली।