-

Tesla Owner Elon Musk: स्पेस-एक्स के संस्थापक और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति (World's Richest Man) हैं।एलन मस्क का निजी जीवन भी उनके बिजनेस की तरह काफी रोचक और उतार चढ़ाव भरा रहा है। मस्क 5 लड़कियों के साथ रिशेनशिप में रहे। उन्होंने तीन बार शादी भी रचाई।
-
एलन मस्क ने साल 2000 में जस्टिन विल्सन से शादी रचाई थी। दोनों की मुलाकात एक कॉलेज में हुई थी। करीब 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने ब्याह रचा लिया था।
-
लेकिन जस्टिन संग एलन मस्क का रिश्ता 8 साल बाद ही टूट गया। 5 बच्चे होने के बाद साल 2008 में मस्क और जस्टिन ने तलाक ले लिया।
-
जस्टिन से तलाक के कुछ सप्ताह के भीतर ही एलन मस्क की मुलाकात एक बार में अमेरिकन एक्ट्रेस तालुलाह रिले से हुई। जल्द ही दोनों रिलेशनशिप में आ गए औऱ साल 2010 में शादी के बंधन में बंध गए।
-
तालुलाह रिले के साथ भी एलन मस्क का रिश्ता ज्याद नहीं चला और 2012 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद 2013 में दोनों ने फिर से शादी रचा ली।
-
दोबारा शादी करने के बाद एलन मस्क ने इस रिश्ते को दूसरा मौका दिया था। लेकिन 2016 आते-आते एक बार फिर से तालुलाह रिले संग उनका तलाक हो गया।
-
तालुलाह रिले संग दो बार तलाक के बाद एलन मस्क को कई बार प्यार हुआ लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं रचाई। फिलहाल वह सिंगर ग्राइम्स के साथ रिलेशनशिप में हैं।
-
हाल ही में ग्राइम्स ने बिना शादी किये एलन मस्क के बच्चे को जन्म दिय़ा है।