-
दुनिया के इतिहास में कई खूंखार हत्यारे हुए हैं, लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं जो अपनी क्रूरता और वहशियत के लिए सदियों तक याद किए जाते हैं। हंगरी की एलिजाबेथ बाथरी (Elizabeth Bathory) भी ऐसी ही एक खतरनाक महिला थी, जिसे दुनिया की सबसे क्रूर और खतरनाक महिला सीरियल किलर माना जाता है। वह कुंवारी लड़कियों की हत्या कर उनके खून से नहाती थी, क्योंकि उसका मानना था कि ऐसा करने से उसकी खूबसूरती बनी रहेगी। (Image Created by ChatGPT)
-
600 से ज्यादा मासूम लड़कियों का कत्ल
एलिजाबेथ बाथरी का जन्म हंगरी के एक अमीर और रसूखदार परिवार में हुआ था। वह देखने में सुंदर और आकर्षक थी, लेकिन उसकी क्रूरता और निर्दयता ने उसे इतिहास की सबसे भयानक महिलाओं में शामिल कर दिया। साल 1590 से 1610 के बीच उसने 600 से अधिक लड़कियों की हत्या कर दी थी। (Photo Source: Pexels) -
एलिजाबेथ बाथरी हंगरी साम्राज्य के बाथरी परिवार से थीं। उसकी शादी फेरेंक नैडेस्डी नामक व्यक्ति से हुई थी, जो तुर्कों के खिलाफ युद्ध में हंगरी का नेशनल हीरो था। शादी के बाद जब तक उसका पति जीवित था, तब तक वह कम हत्याएं करती थीं, लेकिन वर्ष 1604 में उनकी मृत्यु के बाद वह पूरी तरह से स्वतंत्र हो गईं। एलिजाबेथ बाथरी स्लोवाकिया के चास्चिसे में अपने महल में रहते हुए रोजाना अपराध करने लगीं। (Image Created by ChatGPT)
-
एलिजाबेथ का यह वहशीपन तब शुरू हुआ जब उसे लगा कि उसकी स्किन मुरझा रही है और वह बूढ़ी होती जा रही है। उसने एक प्रोफेट (Prophet) से सुना था कि अगर वह कुंवारी लड़कियों के खून से नहाएगी, तो उसकी स्किन जवां और सुंदर बनी रहेगी। इसके बाद उसने गरीब लड़कियों को अपने महल में बुलाकर उनकी निर्मम हत्या करनी शुरू कर दी। (Photo Source: Pexels)
-
अपने नौकरों के साथ मिलकर देती थी हत्याओं को अंजाम
एलिजाबेथ अकेले यह सब नहीं करती थी, बल्कि उसके तीन वफादार नौकर भी इस घिनौने अपराध में उसका साथ देते थे। चूंकि वह एक प्रभावशाली महिला थी, इसलिए वह गरीब गांवों की मासूम लड़कियों को पैसे और अच्छी नौकरी का लालच देकर अपने महल में बुलाती थी। एक बार जब वे महल में पहुंच जाती थीं, तो वहां से वापस जाना नामुमकिन हो जाता था। (Photo Source: Pexels) -
एलिजाबेथ इन लड़कियों को पहले बुरी तरह यातनाएं देती थी। कभी उनके हाथ जला देती, तो कभी उनके शरीर से मांस काटकर निकाल लेती। कई बार तो वह उनकी आंखें तक फोड़ देती थी। जब वे मर जाती थीं, तो उनके खून को एक टब में इकट्ठा कर उसमें नहाती थी। उसका मानना था कि ऐसा करने से उसकी स्किन हमेशा जवां बनी रहेगी। (Photo Source: Pexels)
-
क्रूरता की हदें पार करने के बाद मिली सजा
शुरुआत में किसी ने भी उसकी इन हरकतों पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि वह एक प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखती थी। लेकिन जब वह इलाके की लगभग सभी गरीब लड़कियों को मार चुकी थी और अमीर परिवारों की लड़कियों को भी निशाना बनाने लगी, तब लोगों को शक हुआ। (Photo Source: Pexels) -
साल 1610 में हंगरी के राजा को इस जघन्य अपराध की जानकारी मिली और उसने जांच के आदेश दिए। जब जांच अधिकारियों ने एलिजाबेथ के महल में छापा मारा, तो वहां का मंजर देखकर उनकी रूह कांप गई। महल में कई लड़कियों की लाशें बिखरी पड़ी थीं और कई अधमरी हालत में कैद थीं। (Photo Source: Pexels)
-
इसके बाद एलिजाबेथ बाथरी को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन क्योंकि वह एक ऊंचे खानदान से थी, इसलिए उसे फांसी या किसी अन्य सजा की बजाय उसके ही महल के एक कमरे में कैद कर दिया गया। कहा जाता है कि उसे दीवारों से घेरकर एक छोटी-सी जगह में बंद कर दिया गया था, जहां सिर्फ एक छोटा छेद था जिससे उसे खाना दिया जाता था। (Photo Source: Pexels)
-
चार साल बाद, 21 अगस्त 1614 को, एलिजाबेथ बाथरी की मौत हो गई। कुछ लोगों का मानना है कि उसकी मौत भूख और तड़प से हुई थी, जबकि कुछ का मानना है कि वह अपनी ही क्रूरता की सजा भुगतते हुए पागल हो गई थी। (Photo Source: Pexels)
-
एलिजाबेथ बाथरी: इतिहास की सबसे खतरनाक महिला
एलिजाबेथ बाथरी की कहानी इतिहास के सबसे भयावह अध्यायों में से एक है। उसे ‘ब्लड काउंटेस’ (Blood Countess) के नाम से भी जाना जाता है। उसकी वहशियाना हरकतों के कारण उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में “सबसे ज्यादा हत्याएं करने वाली महिला” के रूप में दर्ज है। (Image Created by ChatGPT) -
आज भी कई किताबों, फिल्मों और डॉक्यूमेंट्रीज में उसकी क्रूरता का जिक्र किया जाता है। हालांकि, यह भी कहा जाता है कि उसके खिलाफ कुछ आरोपों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया था, लेकिन उसके अपराध इतने घिनौने थे कि वह इतिहास की सबसे निर्दयी महिलाओं में से एक बन गई। एलिजाबेथ बाथरी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा सर्वाधिक कुख्यात महिला हत्यारा बताया गया है, हालांकि उसके शिकारों की संख्या पर अभी भी बहस जारी है। (Image Created by ChatGPT)
(यह भी पढ़ें: