-
Elections 2019: मालेगांव की आरोपी और बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा इन दिनों चुनाव लड़ने को लेकर काफी चर्चा में हैं। जेल से बेल पर रिहा हुईं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मध्यप्रदेश के भोपाल से चुनाव लड़ रही हैं। उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है। साध्वी के चुनाव लड़ने को लेकर विपक्षी दल भाजपा पर तमाम तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। उमर अब्दुल्ला ने साध्वी को लेकर बीजेपी पार्टी पर निशाना साधाते हुए कहा है कि, ''भाजपा को अब मंदिर-मस्जिद पर वोट नहीं मिल रहे इसीलिए भोपाल से आतंकवाद की आरोपी को टिकट दिया है।'' हेमंत करकरे को लेकर दिए बयान पर तमाम जगह साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया। बहरहाल, यहां हम बात कर रहे लोकसभा चुनावों में साधु-सन्यासी उम्मीदवारों को लेकर। अब तक ज्यादातर लोगों को यही लगता था कि सिर्फ बीजेपी ही साधु-सन्यासियों को टिकट देती है लेकिन आपको बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने भी सन्सासियों को मैदान में उतारा है। जानिए कांग्रेस और बीजेपी साधु-सन्यासी उम्मीदवारों के नाम और उनकी लोकसभा सीट। (All Pics- PTI)
-
आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस पार्टी ने लखनऊ से बीजेपी के उम्मीदवार राजनाथ सिंह और गठबंधन की प्रत्याशी पूनम सिन्हा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कृष्णम का नाम कई बार विवादों में रहा है। इतना ही नहीं भारतीय अखाड़ा परिषद ने कृष्णम को फर्जी बाबा तक करार दिया है।
-
सावित्री बाई फुले पहले बीजेपी में थी लेकिन अब कांग्रेस का हिस्सा हैं। पार्टी ने उन्हें यूपी के बहराइच की सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। भगवा वस्त्र पहनने वाली साध्वी सावित्री बाई फुले आरक्षण और दलित उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर बात करती हैं।
-
यूपी के उन्नाव से भाजपा ने फिर साक्षी महाराज को मैदान में उतारा है। वह 2014 में भी बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने गए थे। साक्षी महाराज कांग्रेस की प्रत्याशी पूर्व सांसद अनु टंडन के खिलाफ चुनाव लड़ेगें।
साध्वी निरंजन ज्योति एक बार फिर से बीजेपी की ओर से फतेहपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। 2014 में ज्योति फतेहपुर सीट से चुनाव जीतकर सांसद बनी थीं। राजस्थान के सीकर से बीजेपी सांसद सुमेधानंद सरस्वती एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं। सरस्वती ने 2014 में सीकर से चुनाव लड़ा था, इस बार भी उन्हें सीकर से प्रत्याशी बनाया गया। -
महाराष्ट्र के सोलापुर से बीजेपी के उम्मीदवार महास्वामी जय सिद्धेश्वर शिवाचार्य चुनावी मैदान में हैं। वह बहुजन अघाड़ी के उम्मीदवार और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर और कांग्रेसी प्रत्याशी सुशील शिंदे के खिलाफ मैदान में उतरे हैं।