-
देश भर में मशहूर हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी भले ही किसी पार्टी से चुनाव न लड़ रही हों लेकिन उनका नाम जरूर राजनीतिक सुर्खियों में सुनने को आता है। पिछले दिनों सपना को लेकर खबरें चल रही थीं कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की, जिसकी उनकी प्रियंका गांधी के साथ एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही थी लेकिन बाद में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात से इंकार किया। सपना बीजेपी की समर्थक हैं, इस बात को वह तमाम मौकों पर खुद बयां कर चुकी हैं। हाल ही में काशी के विश्वनाथ मंदिर पहुंची, जहां पर उन्होंने नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने की दुआ मांगी। यह बात भी सपना ने खुद एक बयां की है। सपना ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने बाबा विश्वनाथ से नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की प्रार्थना की है। गुरुवार को सपना वाराणसी पहुंची और उनके आते ही मंदिर के पास उन्हें देखने को लेकर भारी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ उमड़ीं। (All Pics- Instagram)
-
इस दौरान उन्होंने राजनीति में आने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका राजनीति में आने का कोई ईरादा नहीं हैं लेकिन भविष्य में कभी मन हुआ तो वह बीजेपी में ही शामिल होंगी।
-
भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करते हुए सपना चौधरी ने कहा कि जीतेगें तो मोदी ही, यह बात सब जानते हैं। उनके अलावा दूसरा कोई विकल्प ही नहीं है।
-
इससे पहले सपना भारतीय जनता पार्टी के 'सेलिब्रिटी विद मोदी' के कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं। तब उन्होंने कहा था कि भले ही में बीजेपी की ओर से चुनाव नहीं लड़ रही हूं लेकिन अगर उन्हें जरूरत पड़ेगी तो वह कहीं से भी पार्टी के लिए प्रचार में अपना योगदार जरूर दे सकती हैं।
-
आजकल सपना अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर भी खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं।