-
Elections 2019: केन्द्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने गुरुवार (11 अप्रैल) को नामांकन भरने से पहले रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। ईरानी ने मुख्यमंत्री के साथ 11 अप्रैल को उसी मार्ग पर रोडशो किया, जिस पर 10 अप्रैल को पर्चा दाखिल करने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सपरिवार रोड शो किया था। गौरीगंज के बूढनमाई मंदिर से शुरू हुए लगभग चार किलोमीटर लंबे रोडशो में लोगों की भारी भीड़ थी। रोड शो से पहले ईरानी ने पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा अर्चना की। रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। ढोल नगाड़े बजाते हुए कार्यकर्ता नाच रहे थे। इस रोड शो में महिलाओं की भी भागीदारी कम नहीं रही। कार्यकर्ता फूल बरसाते दिखे। देखिए स्मृति ईरानी के रोड शो की तस्वीरें। (All Pics- @SureshNakhua)
-
ईरानी के रोड शो में युवा भगवा रंग में नारों से लिखी टीशर्ट व जैकेट पहने हुए थे।
-
बीजेपी के समर्थन में रोड शो में शामिल हुई महिलाएं भी भगवा रंग में रंगी नजर आईं।
-
तपतपाती धूप के बावजूद रोड शो के रास्ते पर महिलाएं और बच्चे ईरानी और योगी पर फूल बरसाते दिखे। दोनों नेता हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।
रोडशो के रास्ते में सभी समर्थक जोश के साथ 'अबकी बार अमेठी हमार'' और ''फिर एक बार, मोदी सरकार' के नारे लगाते रहे। -
बता दें कि इस रोडशो में अमेठी के विधायकों के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश पासी और मोती सिंह मौजूद थे।
-
इस बार भी स्मृति ईरानी का मुकाबला राहुल गांधी से है।
