-
Lok Sabha Elections Result 2019: 2014 के बाद एक बार फिर से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाने को तैयार है। तमाम राज्यों के चुनावी नतीजों ने भी साफ तौर पर जाहिर कर दिया है कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नाम पर प्रधानमंत्री की मुहर लगेगी। नमो ने दोबारा भी जनता का विश्वास मत जीता है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, हिमाचल, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में बीजेपी के उम्मीदवारों की जीत तय है। इन राज्यों में भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह से जीत के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं। मतगणना के रूझानों में बीजेपी अपने दम पर जीत का दावा पेश करती नजर आ रही है। ऐसे माहौल में देश के तमाम हिस्सों में कहीं पार्टी के समर्थक रंग-गुलाल की होली खेलते नजर आ रहे हैं तो कहीं पटाखे और फुलझड़ियां जलाते हुए जमकर आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं। यहां हम आपको विभिन्न राज्यों के बीजेपी उम्मीदवारों के सेलिब्रेशन की तस्वीरें दिखा रहे हैं। देखिए रूझान के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश। (All Pics- PTI)
-
दिल्ली में सातों सीटों पर बीजेपी की जीत तय है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ऑफिस के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
-
दिल्ली में बीजेपी के बाहर कार्यकर्ताओं ने पहले एक बड़ा केक काटा और इसके बाद रंग लगाकर जीत के जश्न की शुरूआत की।
-
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की 56 सीटों पर जीत तय है। रूझानों को देख पार्टी के कार्यकर्ताओं ने होली खेलना शुरू कर दिया है।
-
बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल ने जीत हासिल की, अजमेर से बीजेपी के भागीरथ, और चुरू से बीजेपी के राहुल कस्वां, भीलवाड़ा से बीजेपी के सुभाष चंद्र बहेड़िया ने जीत हासिल की है। इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यहां जश्न मनाना शुरू कर दिया है। राजस्थान में बीजेपी को कुल 25 सीटें मिली हैं।
-
तमाम जगहों पर पार्टी के कार्यकर्ता आतिशबाजी करते दिख रहे हैं। इस जीत से देश में दिवाली जैसा माहौल नजर आ रहा है।
-
गुजरात के अहमदाबाद में बीजेपी के हसमुख भाई पटेल जीते हैं। इसके बाद यहां कार्तकर्ता पार्टी का झंडा लेकर जीत के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
-
बात अगर गुजरात की करें तो यहां पर बीजेपी को 26 सीटें मिलनी तय है और कांग्रेस का सूपड़ा साफ है।
-
अब तक के रूझानों में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर बीजेपी को 16 सीटें मिलनी तय मानी जा रही हैं जबकि टीएमसी की 24 सीटें हैं। कांग्रेस का लगभग यहां सूपड़ा साफ नजर आ रहा है। जिन-जिन सीटों पर बीजेपी कार्यकर्ता जीत हासिल कर रहे हैं वे जश्न में जूलूस निकालकर जश्न मना रहे हैं।
-
जीत के बार पार्टी का झंडा फहराता बीजेपी समर्थक।
-
पुलिस अधिकारी को जीत की मिठाई खिलाता बीजेपी कार्यकर्ता।
-
महाराष्ट्र में जश्न मनाते बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ता।