-
AltBalaji Web Series XXX 2 controversy: एकता कपूर की वेब सीरीज XXX 2 इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म के विवाद कारण बना है इसका एक सीन जिसे देश के जवानों के अपमान से जोड़कर देखा जा रहा है। मशहूर यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ ने इसके लिए एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। फिलहाल इस अडल्ट वेब सीरीज में कई इंटिमेट सीन देने वालीं एक्ट्रेस भी चर्चा का केंद्र बन चुकी हैं।
-
XXX 2 में गरिमा जैन ने कई बोल्ड सीन दिए है। इस सीरीज के एक एपिसोड में गरिमा ने बेहद पैसे वाले शख्स की पत्नी का रोल प्ले किया है।
-
इस एपिसोड में गरिमा का किरदार ऐसा है जो अपने पति से सेक्शउली सैटिस्फाइड नहीं है। इस कारण गैर मर्दों से शारीरिक संबंध बनाती है। गरिमा के फिजिकल रिलेशन बनाने वाले सीन काफी बोल्ड तरीके से फिल्माए गए हैं।
-
गरिमा जैन ने पिछले साल 3 जून को अपने बॉयफ्रेंड राहुल सर्राफ के साथ सगाई की थी। हालांकि से सगाई 2 महीनों बाद ही टूट गई।
-
गरिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके मंगेतर को उनके इंटिमेट सीन करने से दिक्कत थी।
-
गरिमा जैन XXX 2 से पहले मस्तराम और गंदी बात 4 में भी काफी बोल्ड सीन दे चुकी हैं।
गरिमा ने साल 2015 में यारी दोस्ती मनमर्जियां नाम के सीरियल से अपना टीवी करियर शुरू किया था। -
गरिमा जैन को असल पहचान उनके टीवी सीरियल अस्तित्व के अहसास की से मिली। इस सीरियल ने गरिमा की लोकप्रियता काफी बढ़ा दी है। (All Photos: Garima Jain Instagram)
