-
Alt Balaji web Series XXX Season 2: एकता कपूर (Ekta Kapoor) की लेटेस्ट वेब सीरीज XXX 2 रिलीज के बाद काफी विवादों में रही। यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) समेत तमाम लोगों ने आल्ट बालाजी पर रिलीज इस वेब सीरीज के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। वेब सीरीज के बाद से ही इसमें काम करने वाले कई कलाकार चर्चा में आ गए। इनमें सबसे अधिक जिसकी चर्चा हुई वह हैं गरिमा जैन।
-
गरिमा जैन औऱ एकता कपूर का सालों पुराना 'रिश्ता' है।
-
गरिमा एकता के टीवी सीरियल शक्ति- अस्तित्व के अहसास की से लेकर उनकी वेब सीरीज गंदी बात औऱ XXX तक में काम कर चुकी हैं।
-
गरिमा ने मीडिया में बताया था कि पहली बार देखते ही एकता कपूर ने मुझे 'बुक' कर लिया था।
-
Garima Jain ने बताया था कि एक बार मुंबई के मॉल में वह अपनी मां के साथ थीं जहां वह एकता कपूर से टकरा गईं।
-
एकता कपूर ने गरिमा जैन की मां से तब कहा था- आपकी बेटी चेकबुक है, अमाउंट भरो और मेरे पास छोड़ दो। गरिमा ने बताया था कि उस वक्त ही एकता ने उन्हें अपने सीरियल का ऑफर दे दिया था।
-
गरिमा जैन एकता कपूर के साथ आधे दर्जन से ज्यादा प्रोजेक्ट्स कर चुकी हैं।
-
(Photos: Garima Jain Instagram)