-
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को और भी खास बना देता है। (Photo Source: Pinterest)
-
इस दिन बहनें पूरी सज-धज के साथ अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
त्योहार की तैयारी में जहां कपड़े, मिठाइयां और गिफ्ट्स का विशेष ध्यान रखा जाता है, वहीं मेहंदी लगाना भी एक अहम हिस्सा होता है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: 11 लेटेस्ट और यूनिक ब्राइडल मेहंदी डिजाइन, जो दुल्हन की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद) -
लेकिन हर बार पार्लर जाकर मेहंदी लगवाना संभव नहीं होता, खासकर जब समय कम हो या बजट टाइट हो। (Photo Source: Pinterest)
-
ऐसे में आप खुद ही घर पर कुछ आसान और आकर्षक मेहंदी डिज़ाइन्स ट्राई कर सकती हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
आजकल इंटरनेट पर कई तरह की आसान मेहंदी डिजाइन्स उपलब्ध हैं जिन्हें देखकर कोई भी शुरुआत करने वाली महिला भी आसानी से मेहंदी लगा सकती है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़े: शादी के बिजी शेड्यूल में भी लगा लेंगे मेहंदी, 5 मिनट में तैयार हो जाएंगे ये डिजाइन) -
फ्लोरल बेल, मंडला स्टाइल, और फिंगर टिप मेहंदी जैसी स्टाइल्स ना सिर्फ देखने में सुंदर लगती हैं, बल्कि इन्हें लगाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता। (Photo Source: Pinterest)
-
आप यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर ट्यूटोरियल्स देखकर इन डिजाइन्स को आसानी से सीख सकती हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
सबसे अच्छी बात ये है कि इन डिजाइन्स के लिए आपको महंगे कोन या टूल्स की जरूरत नहीं होती, बाजार में मिलने वाले सस्ते मेहंदी कोन से भी बढ़िया रंग आता है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं और मेहंदी भी लगाने का है मन, तो ये डिजाइन्स आपके आउटफिट के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट) -
अगर आप पहली बार मेहंदी लगा रही हैं तो पहले कागज पर प्रैक्टिस करें और फिर हाथ पर लगाएं। (Photo Source: Pinterest)
-
ध्यान रखें कि मेहंदी लगाते समय हाथ स्थिर होना चाहिए ताकि डिज़ाइन साफ-सुथरी दिखे। (Photo Source: Pinterest)
-
लगाने के बाद मेहंदी को कम से कम दो से तीन घंटे तक सूखने दें और उसके बाद सरसों के तेल से रगड़ें, इससे रंग और भी गहरा होगा। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: मोरक्कन, अरेबिक, राजस्थानी, पाकिस्तानी, नहीं देखे होंगे इतने तरह के मेहंदी डिजाइन, ये पैटर्न आपको हर ड्रेस पर देंगे यूनिक लुक) -
रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक त्योहार पर खुद की लगाई हुई मेहंदी का अपना ही एक अलग आनंद होता है। (Photo Source: Pinterest)
-
यह न सिर्फ आत्मनिर्भरता का एहसास कराता है बल्कि आपकी क्रिएटिविटी को भी एक नया आयाम देता है। (Photo Source: Pinterest)
-
इस बार रक्षाबंधन पर खुद पर भरोसा करें और पार्लर के झंझट को छोड़कर घर पर ही अपनी हथेलियों को सजाएं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: सगाई में पहनना चाहती हैं गाउन और हाथों पर रचाना चाहती हैं मेहंदी, तो आपकी आउटफिट पर खूब जचेंगे ये डिजाइन, मिलेगा रॉयल लुक)
