-
Justice DY Chandrachud: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के मुख्य न्यायाधीश (New CJI) की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने उन्हें शपथ दिलाई। वह भारत के 50वें सीजेआई बने हैं। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 तक इस पद पर रहेंगे। (Photo: PTI)
-
डीवाई चंद्रचूड़ के पिता वाई वी चंद्रचूड़ भी सीजेआई रह चुके हैं। वह भारत के 16वें चीफ जस्टिस थे। (Photo: Indian Express)
-
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और बॉम्बे हाईकोर्ट के एडिशनल जज की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। (Photo: Indian Express)
-
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अब तक कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए हैं। मैरिटल रेप पर भी उन्होंने ही फैसला सुनाया था। (Express Photo: Tashi Tobgyal)
-
वह अयोध्या, सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश और समलैंगिकता को अपराध ना मानने जैसे महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल रहे थे। (Photo: PTI)
-
जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ दिल्ली में ही परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। (Express Photo: Tashi Tobgyal)
-
पत्नी का नाम कल्पना दास है। वहीं बेटियों के नाम माही और प्रियंका हैं। (Express Photo: Tashi Tobgyal)
-
अपने परिवार के साथ डीवाई चंद्रचूड़। (Express Photo: Tashi Tobgyal)
-
सीजेआई की शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, कानून मंत्री और पूर्व सीजेआई यूयू ललित के साथ डीवाई चंद्रचूड़। (Photo: Indian Express) (यह भी पढ़ें- जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बने 50वें CJI, बोले- आलोचना को सकारात्मक नज़रिए से देखें)