-
साल 2016 भारत में इटली की बाइक निर्माता कंपनी दुकाती के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है। कंपनी ना सिर्फ अपने मॉडल्स को भारत में लेकर आई, बल्कि कंपनी ने अपनी नई बाइक XDiavel को भारत में लॉन्च भी किया। यह सुपरबाइक दो वैरिएंट XDiavel और XDiavel S में मिलेगी। (Photo: Ducati India)
-
XDiavel की कीमत 15.87 लाख रुपए और XDiavel S की कीमत 18.47 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस साल दुकाती 959 Panigale और Multistrada 1200S व Enduro भी लॉन्च कर चुकी है। (Photo: Ducati India)
-
नई बाइक के दोनों ही वैरिएंट XDiavel और XDiavel S में एक ही इंजन और स्पेसिफिकेशन दी गई हैं। दोनों में फर्क है कि XDiavel S में ब्लूटूथ और इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ फुल एलईडी लाइटिंग क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा फिनिश एलॉय व्हील, इंजन कवर जैसे कुछ बदलाव किए गए हैं। दोनों ही बाइक्स में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो 156 bhp की पावर देता है। (Photo: Ducati India)
-
नई बाइक के दोनों ही वैरिएंट XDiavel और XDiavel S में एक ही इंजन और स्पेसिफिकेशन दी गई हैं। दोनों में फर्क है कि XDiavel S में ब्लूटूथ और इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ फुल एलईडी लाइटिंग क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा फिनिश एलॉय व्हील, इंजन कवर जैसे कुछ बदलाव किए गए हैं। दोनों ही बाइक्स में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो 156 bhp की पावर देता है। (Photo: Ducati India)