-
DU Admission Cut off List 2017: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट-ऑफ लिस्ट के तहत एडमिशन प्रक्रिया 29 जून को खत्म हो गई। करीब 30 फीसदी सीटें भर गई हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक जुलाई को जारी होने वाली दूसरी कट-ऑफ में करीब 3 फीसदी की कटौती हो सकती है।
-
DU Admission Cut off List 2017: यूनिवर्सिटी की एमडमिशन सेल के मुताबिक पहली कट ऑफ के तहत गुरुवार शाम सात बजे तक दिल्ली यूनिवर्सिटी की अलग-अलग कॉलेजों में 15 हजार छात्रों ने एडमिशन लिया है। सूत्रों के मुताबिक राजधानी कॉलेज में 995 में से 395 सीटें भर चुकी हैं।
-
DU Admission Cut off List 2017: उम्मीद की जा रही है कि दूसरी कट ऑफ में डीयू कॉलेज काफी छात्रों को जगह देगा। ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी फॉर एडमिशन, आशुतोष भारद्वाज ने कहा, 'दूसरी कट ऑफ लिस्ट के दौरान यूनिवर्सिटी कॉलेजों को अतिरिक्त फीचर्स उपलब्ध करा रही है।'
-
DU Admission Cut off List 2017: हालांकि, पहली कट-ऑफ के तहत एडमिशन के दौरान कुछ छात्रों ने आरोप लगाया था कि कुछ कॉलेज जैसे दौलत राम कॉलेज कागजातों का सत्यापन के बाद भी एडमिशन देने से इनकार कर रहा है। बुधवार को दौलत राम कॉलेज ने कहा था कि पॉलिटिकल साइंस और इतिहास विषय के और छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, क्योंकि उनकी क्षमता(18) से ज्यादा छात्रों को एडमिशन दिया जा चुका है।
-
DU Admission Cut off List 2017:
-
DU Admission Cut off List 2017: श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में जनरल और ओबीसी कैटेगरी में अर्थशास्त्र(ऑनर्स) के एडमिशन बंद हो गए, लेकिन बीकॉम(ऑनर्स) के एडमिशन जारी रहेंगे।