-

DU BTech Exam Result 2016: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने B.Tech Entrance Exam 2016 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी ने 23 जून 2016 को एंट्रेंस एग्जाम करवाया था। बीटेक में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया था। हजारों की संख्या में उम्मीदवारों ने इसमें हिस्सा लिया था। एग्जाम के बाद से उम्मीदवार इसके नतीजों का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट http://www.du.ac.in पर जारी किए गए हैं।
-
DU BTech Exam Result 2016: कैसे करें चेक- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://www.du.ac.in पर जाएं । वहां दिए गए DU BTech Entrance Exam Results 2016 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां आपको मांगी गई जानकारी डालनी होगी। जानकारी डालने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
-
DU BTech Exam Result 2016: हर साल यूनिवर्सिटी कई प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगती है। इस बार भी यूनिवर्सिटी ने बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे थे। इसके लिए हजारों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। यूनिवर्सिटी अपनी पहली मैरिट लिस्ट 18 जुलाई से पहले जारी कर सकती है। मैरिट लिस्ट भी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
-
DU BTech Exam Result 2016: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी का नाम पहले दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग था। नई दिल्ली स्थित यह कॉलेज भारत के सबसे पुराने इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है। यह दिल्ली का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज है। इसकी स्थापना साल 1941 में दिल्ली पॉलिटेक्निकल के नाम से हुई थी। उस वक्त इसके संचालन की जिम्मेदारी भारत सरकार की थी।