-
एक आम इंसान के दिमाग में हमेशा सेलेब्स को लेकर यही रहता है कि ये शायद ही खाना पकाते होंगे और बर्तन धुलते होंगे। उनका सोचना भी अपनी जगह ठीक है क्योंकि इतने ऐशो-आराम में रहने वाले लोग कहां खाना पकाएंगे और बर्तन साफ करेंगे। लेकिन हाल ही में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह दोनों एक नॉर्मल घरेलू महिला की तरह काम करते हुए दिख रही हैं। जी हां, तस्वीर में जहां हेमा मालिनी खुद के द्वारा पकाई गई डेलिशियस डिश को हाथ में लिए दिख रही हैं तो वहीं ईशा देओल सिंक में बर्तन धुलते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि तस्वीर ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसनें दोनों मां बेटी अपने-अपने कामों में बिजी दिख रही हैं। ईशा और हेमा की यह तस्वीर उनके हॉलीडे के दौरान की है। दरअसल, हेमा और ईशा इन दिनों हॉलीडे ट्रिप पर हैं। इस ट्रिप को पूरी तरह से एंजॉय करने के लिए उन्होंने रेंट पर एक अपार्टमेंट लिया है बजाए किसी होटल के। इस दौरान हेमा ने खाना पकाया तो ईशा ने उसका स्वाद चखा और बाकी बर्तन भी खुद साफ किए। (All Photos- Esha deol Instagram)
-
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ईशा ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वह एयरपोर्ट पर खड़ी दिख रही थीं। हालांकि इस तस्वीर के कैप्शन में ईशा ने एयरपोर्ट पर रहने की जानकारी तो दी लेकिन लुकेशन को डिस्लोज नहीं किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा था..किसी एयरपोर्ट पर हूं..दुनिया की किसी जगह जा रही हूं..कहीं से कहीं जा रही हूं।
-
ईशा फिलहाल पति भारत तख्तानी के साथ अपनी शादी की 6वीं सालगिरह को सेलिब्रेट कर रही हैं। दोनों 2012 में शादी के बंधंन में बंधे थे।
-
हॉलीडे डेस्टीनेशन पर रोमांटिक पोज देतीं ईशा और उनके पति।
-
हेमा मालिनी भी ईशा और अपने दामाद के साथ उनकी हॉलीडे ट्रिप पर गई हैं। 8 माह पहले ही ईशा एक बच्चे की मां बनी हैैं। वह जल्द ही फिल्मी दुनिया में कमबैक करेंगी।
-
बता दें, ईशा हिंदी शॉर्ट फिल्म केकवॉक से फिल्मी दुनिया में दोबारा से वापसी कर रही हैं। राम कमल मुखर्जी इसे डायरेक्टर कर रहे हैं।