-
सब टीवी के कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले टीवी अभिनेता कवि कुमार का निधन हो गया है। कवि कुमार पिछले काफी लंबे समय से कई बीमारियों से जूझ रहे थे। कवि कुमार को लोग उनके नाम से नहीं बल्कि डॉ. हाथी के नाम से ज्यादा जानते हैं। शो के प्रोड्यूसर असित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने एक बेहतर और सीनियर एक्टर को खो दिया है। कवि कुमार की सोमवार सुबह कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई। 45 साल के कवि कुमार शादी शुदा थे। उनकी पत्नी का नाम नेहा देवी है। उनके दो बच्चे भी हैं। (All Photos- Instagram)
-
तारक मेहता में डॉ. हंसराज हाथी गोकुलधाम सोसाएटी के एक ऐसे सदस्य थे जो हर चेहरे पर भी मुस्कान ला देते थे। हाथी के किरदार में कवि इस शो में खाने की तलाश में रहते थे। सिर्फ शो में ही नहीं बल्कि वह अपनी निजी लाइफ में भी खान-पान के काफी शौकीन थे।
-
कुछ दिनों से उनकी काफी तबियत खराब चल रही थी और सुबह ही उन्होंने शो की शूटिंग में आने के लिए मना किया था। थोड़ी ही देर बाद उनकी मौत की खबर आ गई।
-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा कवि कुमार बॉलीवुड में भी किस्मत आजमा चुके थे। उन्होंने आमिर खान की 'मेला' में काम किया था। इसके अलावा वह 'फंटूश' में भी दिखाई दिए।
-
तारक मेहता शो का नाम सबसे अधिक एपिसोड बनाने को लेकर गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है। हाल ही शो ने 2,500 एपिसोड पूरे किए हैं।
-
एक दिन पहले कवि कुमार आजाद ने ट्विटर पर पोस्ट किया था, ''किसी ने कहा है कल हो न हो, मैं कहता हूं पल हो न हो। हर लम्हा जी लो।''
-
सलमान और अरबाज खान के साथ कवि कुमार।