-

CBSE Date Sheet 2018 Class 10, Class 12: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2018 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का एलान कर दिया है। बुधवार (10 जनवरी) को सेशन 2018 की डेट शीट जारी की गई। दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 5 मार्च 2018 से शुरू होंगी। दसवीं की परीक्षाएं 04 अप्रैल और बारहवीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक आयोजित होंगी। छात्रों को डेट शीट का लंबे वक्त से इंतजार था। बता दें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में डेट शीट 10 जनवरी तक घोषित होने की खबरें सामने आई थीं जो सही निकली।
CBSE Date Sheet 2018 Class 10, Class 12: सेशन 2018 की डेट शीट के मुताबिक 5 मार्च को बारहवीं बोर्ड में इंग्लिश कोर, इंगलिश इलेक्टिव-एन और इंग्लिश इलेक्टिव-सी की परीक्षा होगी और कक्षा दसवीं के लिए वैकल्पिक विषयों की बोर्ड परीक्षा का आयोजन होगा। 6 मार्च को 10वीं की हिन्दी कोर्स-ए और हिन्दी कोर्स-बी दोनों की परीक्षाएं होगी। इसके अलावा 8 मार्च को फाउंडेशन ऑफ आईटी; 12 मार्च को इंग्लिश कम्यूनिकेशन और इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिट्रेचर; 22 मार्च को सोशल साइन्स; 24 मार्च को होम साइन्स और 28 मार्च को मैथ की परीक्षा होगी। -
CBSE Date Sheet 2018 Class 10, Class 12: 12वीं कक्षा के शेड्यूल में मुख्य विषयों की परीक्षाओं की बात करें तो 5 मार्च को बारहवीं बोर्ड में इंग्लिश कोर, इंगलिश इलेक्टिव-एन और इंग्लिश इलेक्टिव-सी; 6 मार्च को वैकल्पिक विषयों; 7 मार्च को फिजिक्स, प्रकाशिकी, CLNCL BIOCHEM(MLT), प्राइमरी हेल्थ केयर, फ्रंट ऑफिस ओपेरा, संगीत उत्पादन और अन्य परीक्षाएं होंगी। इसी कड़ी में 9 मार्च को बिजनेस स्टडीज; 10 और 12 मार्च को अन्य वैकल्पिक विषयों; 13 मार्च को केमेस्ट्री; 15 मार्च को अकाउंट्स; 17 मार्च को भूगोल; 19 मार्च को वैकल्पिक भाषा विषयों; 20 मार्च को इतिहास और 21 मार्च को मैथ की परीक्षा होगी।
-
CBSE Date Sheet 2018 Class 10, Class 12: गौरतलब है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पिछले सेशन (2017) की डेट शीट भी 10 जनवरी 2017 को जारी की थी। बीते सेशन की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से शुरू हुई थीं। गत वर्ष सीबीएसई ने परीक्षाएं देर से आयोजित की थी। अमूमन हर बार सीबीएसई मार्च के पहले सप्ताह में ही परीक्षा शुरू करा देता है, 2017 में यह विलंब विभिन्न चुनावों के कारण हुआ था। हालांकि इस स्थिति अलग है।
-
CBSE Date Sheet 2018 Class 10, Class 12: सेशन 2017 की 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 15 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें लगभग 6 लाख लडकियां और 8 लाख लड़के थे। बहरहाल सेशन 2018 की नई डेट शीट सभी छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://cbse.nic.in/newsite/index.html पर चेक कर सकते हैं। पूरा शेड्यूल आप वेबसाइट पर देख सकते हैं। डेट शीट देखने के लिए वेबसाइट पर लॉगइन करें। होम पेज पर रीसेंट अनाउंसमेंट के सेक्शन में '10वीं और 12वीं डेट शीट' के लिंक पर क्लिक करें।
-
CBSE Date Sheet 2018 Class 10, Class 12: सीबीएसई 10 वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं करवाने के साथ-साथ देश में कई अन्य परीक्षाओं का आयोजन भी कराता है, जिसमें नेट, टीचर टेस्ट आदि शामिल है। साथ ही शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम और भी चलाता है। साथ ही स्कूलों को मान्यता देने आदि का कार्य भी सीबीएसई के हाथ में है। सीबीएसई की स्थापना 3 नवंबर 1962 में हुई थी।