-
Salman Khan – Shera: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। सलमान के साथ वह पिछले 25 सालों के साथ हैं। शेरा की भी सोशल मीडिया में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। शेरा का कहना है कि वह अपनी अंतिम सांस तक सलमान के साथ रहेंगे। सलमान खान भी शेरा को परिवार के सदस्य की तरह ट्रीट करते हैं।
-
शेरा साल 1995 से सलमान खान के बॉडीगार्ड हैं। पिछले 25 सालों से लगातार साए की तरह शेरा सलमान के साथ हैं।
-
शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। वह सिख परिवार से हैं। उनका जन्म महाराष्ट्र में ही हुआ है।
-
शेरा स्कूल के दिनों से ही बॉडीबिल्डिंग के शौकीन थे। वह मिस्टर मुंबई जूनियर का खिताब भी जीत चुके हैं।
-
शेरा अपनी खुद की सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं। उनकी एजेंसी का नाम है टाइगर।
-
सलमान खान ने अपनी फिल्म बॉडीगार्ड में शेरा की कंपनी को प्रमोट भी किया था।
-
इंटरनेट और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉडीगार्ड के तौर पर शेरा को सलमान से 16 लाख रुपए प्रतिमाह सैलेरी मिलती है।
-
16 लाख के हिसाब से शेरा की सालाना सैलरी 2 करोड़ के करीब है। शेरा बॉलीवुड सेलेब्स के बॉडीगार्ड में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले शख्स हैं।