
2016 में आई 'दंगल' फिल्म की महिला पहलवान के बारे में तो आप सभी जानते हैं। फिल्म में गीता और बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम 'दंगल गर्ल' के नाम से जानी जाती हैं। वहीं, उन्होंने आमिर के साथ 'सीक्रेट सुपरस्टार' में काम करके अपनी अलग पहचान बना ली है। जबकि यंग एज में 'दंगल गर्ल' का किरदार निभाने वाली सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख एक के बाद अपनी तस्वीरें शेयर करके लाइमलाइट में रहती हैं। आपको बता दें कि फिल्म में एक और ऐसी चाइल्ड एक्ट्रेस हैं, जिनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी, लेकिन वह इन तीनों की तरह पॉपुलर नहीं हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं 'दंगल' में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस सुहानी भट्नागर की। आगे की स्लाइड में जानिए सुहानी के बारे में दिलचस्प फैक्ट्स। (सभी फोटोज इंस्टाग्राम से ली गई हैं।) 
सुहानी भटनागर दंगल में पहलवान महावीर फोगाट की भूमिका निभा रहे आमिर खान की दूसरे नंबर की बेटी बबीता फोगाट के बचपन के किरदार में दिखीं। 'दंगल' उनकी डेब्यू फिल्म थी। -
सुहानी का जन्म 2007 में दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था।

सुहानी फिलहाल फरीदाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। सुहानी का एक भाई भी है। 
सुहानी नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। लेकिन उनके अभिनय ने साबित कर दिया कि वह एक बेहतर एक्ट्रेस हैं। 
एक्टिंग के अलावा सुहानी को सिंगिंग और डांसिंग का शौक है। -
सुहानी ने ग्लैमर इंडस्ट्री में अपने करिअर की शुरुआत मोंटे कार्लो के लिए ऐड शूट कर के की थी।
-
साक्षी तवंर के साथ सुहानी और जायरा वसीम।
-
सुहानी फिलहाल अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं।
-
सुहानी काफी स्टाइलिश भी हैं।
-
जायरा के साथ सुहानी।