-
DMK अध्यक्ष एम. करूणानिधि का लंबी बीमारी के बाद आज शाम शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया। कावेरी अस्पताल में भर्ती 94 वर्षीय नेता ने शाम छह बजकर दस मिनट पर अंतिम सांस ली। अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अरविन्दन सेल्वाराज की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, हमें बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय कलैंग्नर एम. करूणानिधि का सात अगस्त, 2018 को शाम छह बजकर दस मिनट पर निधन हो गया। डॉक्टरों और नर्सों की हमारी टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। प्रेस नोट में लिखा हम भारत के कद्दावर नेताओं में से एक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं और परिवार के सदस्यों तथा दुनिया भर में बसे तमिलभाषियों का दुख साझा करते हैं। उनके निधिन की खबर सुनते ही पूरे तमिलनाड़ू में शोक की लहर दौड़ गई। (All Photos-PTI)
-
राज्य के हर कोने से पूर्व मुख्यमंत्री के चहेते अस्पताल के बाहर जुटे और हाथ में पार्टी के झंडे और करुणानिधि की फोटो लेकर उनके स्वस्थ होने की कामना करते हुए नारे लगा रहे थे। इसी बीच खबर आई कि उन्होंने अपने पसंदीदा नेता को खो दिया है। इसके बाद यहां समर्थकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है।
-
जयललिता के जाने के बाद जिस तरह का मातम तमिलनाडु में था ठीक उसी तरह से अब करुणानिधि के जाने के बाद नजर आ रहा है।
-
डीएमके चीफ की गिनती देश के कद्दावर नेता के रूप में होती थी। तमिलानडु में वह अपनी जनता के बीच जयललिता की तरह फेमस थे।
-
वह 5 बार राज्य के सीएम रह चुके थे।
-
करुणानिधि के निधन के बाद सरकार ने राज्य में बुधवार की छुट्टी और 7 दिन का शोक का ऐलान किया है।
-
बता दें कि को बीमार होने पर 28 जुलाई को उन्हें गोपालपुरम स्थित आवास से कावेरी अस्पताल भेजा गया था। पहले वह वार्ड में भर्ती थे, बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किए गए थे।