-

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने कई बेतरीन फिल्मों में काम किया है। वो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। 44 साल की दिव्या दत्ता ने कई अवॉर्डस भी जीते हैं। उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। कई बार फिल्मों को लेकर वो सुर्खियां भी बनी हैं। एक बार तब उन्होंने सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने एक फिल्म में रेप सीन शूट किया था। हालांकि वो इस फिल्म में सीन शूट करने के बाद बहुत रोई थीं। (Image:PTI)
-
दिव्या ने एक इवेंट में फिल्म 2020 में रिलीज हुई फिल्म स्लीपिंग पार्टनर के उस सीन के बारे में बताया जिसमें वो रेप सीन शूट कर रही थीं। उन्होंने बताया कि इस सीन को करने के बाद वो घंटों तक रोती रही थीं। (Image: Instagram)
इस सीन ने दिव्या दत्ता को अंदर तक प्रभावित करके रख दिया था। उन्होंने बताया था कि एक फिल्म में उन्होंने मेरिटल रेप सीन फिल्माया था, जिसके बाद वो अंदर से टूट गई थीं। (यह भी पढ़ें: मुस्लिम फैमिली से थीं इन राजनेताओं की मां, हिंदू पिता ने धर्म की दीवार तोड़ की थी शादी ) -
उस रेप सीन का उन पर काफी प्रभाव पड़ा था। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी ने बर्बाद कर दिया करियर, मां बनने के बाद फिल्मों से दूर हो गईं ये 5 मुस्लिम एक्ट्रेसेज )
-
दिव्या का कहना है कि जब वो बलात्कार के मामलों के बारे में पढ़ती हैं तो उन्हे काफी गुस्सा आता है और खुद को काफी बेवस महसूस करती हैं। (Image: Instagram)
-
बलात्कार को लेकर उनका कहना है कि भारतीय कानून को इस पर सख्त होना चाहिए। (यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने किया था रेप सीन, शूट के दौरान रोईं, उल्टियां भी हुईं )