-
राधा रानी के अनन्य भक्त प्रेमानंद महाराज अपने आध्यात्मिक प्रवचनों और भक्ति सत्संग के माध्यम से लाखों लोगों का मार्गदर्शन करते हैं। उनके विचार और सत्संग सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हैं। कई सेलिब्रिटीज और आम लोग उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करने आते हैं। (Photo Source: PremanandJi Maharaj/Facebook)
-
हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने परिवार के साथ वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए। प्रेमानंद जी के उपदेशों और उनके विचारों से प्रभावित होकर लोग अपनी समस्याओं और जीवन के महत्वपूर्ण सवालों का समाधान पूछते हैं। (Photo Source: Instagram)
-
महाराज जी से एक बार एक भक्त ने प्रश्न किया कि कैसे यह जाना जाए कि भगवान ने उनकी पूजा स्वीकार कर ली है। प्रेमानंद महाराज ने बड़ी सहजता से उत्तर देते हुए कुछ संकेत बताए, जो यह दर्शाते हैं कि भगवान ने आपकी पुकार सुन ली है। आइए जानते हैं इन दिव्य संकेतों के बारे में। (Photo Source: PremanandJi Maharaj/Facebook)
-
दिए की लौ का ऊपर उठना
प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि यदि पूजा के दौरान दीपक की लौ ऊपर की ओर सीधी और स्थिर हो जाती है, तो यह एक शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आपकी भक्ति से भगवान प्रसन्न हैं और उन्होंने आपकी प्रार्थना सुन ली है। (Photo Source: Pexels) -
पूजा के समय मेहमान का आगमन
महाराज जी के अनुसार, यदि पूजा के दौरान अचानक कोई मेहमान आपके घर आता है, तो इसे शुभ माना जाता है। यह इस बात का प्रतीक है कि भगवान आपकी भक्ति से प्रसन्न हैं और आपकी प्रार्थना को स्वीकार कर रहे हैं। (Photo Source: Pexels) -
पूजा के दौरान आंखों में आंसू आना
जब भक्त भगवान की भक्ति में पूरी तरह से लीन हो जाता है, तो उसके मन की भावनाएं इतनी प्रबल हो जाती हैं कि आंखों से आंसू बहने लगते हैं। प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि यह संकेत है कि भगवान ने आपकी पुकार सुन ली है और आपकी मनोकामना शीघ्र पूरी होने वाली है। (Photo Source: Pexels) -
देवी-देवताओं की फोटो से फूल का गिरना
यदि पूजा करते समय देवी-देवताओं की तस्वीरों या मूर्तियों पर चढ़ाए गए फूल अचानक गिर जाते हैं, तो इसे भी शुभ माना जाता है। प्रेमानंद महाराज के अनुसार, यह इस बात का संकेत है कि भगवान ने आपकी प्रार्थना स्वीकार कर ली है। इसके बाद आपके जीवन में शुभ घटनाओं का आगमन होगा, जैसे कार्यक्षेत्र में तरक्की या शुभ समाचार। (Photo Source: Pexels) -
हृदय में शांति का अनुभव
महाराज जी बताते हैं कि जब भगवान आपकी प्रार्थना सुन लेते हैं, तो आपको अपने हृदय में एक अद्भुत शांति और आनंद का अनुभव होता है। यह आंतरिक शांति आपके मन को यह संदेश देती है कि आपकी भक्ति और पूजा फलदायी रही है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: 144 साल बाद क्या संयोग बना है और क्यों खास है यह महाकुंभ?)
