-

रविवार 12 जनवरी को बिहार के कुछ रेलवे स्टेशनों जो नजारा दिका उसे देख लगभग हर कोई हैरान है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों से लोग बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साध रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि बेरोजगारी का आलम इतना भयानक है और हमारे नेता मंदिर-मस्जिद में उलझाए हुए हैं। (All Photos: Social media)
दरअसल 12 जनवरी को बिहार में राज्य पुलिस कॉन्सेटबल भर्ती के लिए परीक्षा थी। परीक्षा में शामिल होने इतनी बड़ी संख्या में नौजवान पहुंचे कि तस्वीरें देख हर कोई दंग है। -
ये तस्वीरें लोग सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि अगर देश की बेरोजगारी देखनी हो तो कोई बिहार के स्टेशनों पर पहुंच जाए।
-
बहुत से यूजर्स सूबे के सीएम नीतीश कुमार को घेरते हुए लिख रहे हैं कि आपने अपने 'सुशासन' में इतने बेरोजगार पैदा कर दिये कि अब संभाले नहीं संभल रहे।
-
इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के पहुंचने से कमोबेश बिहार के हर बड़े रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही नजारा दिखा।
-
परीक्षार्थियों के लिए कोई विशेष व्यवस्था ना किए जाने के कारण इस तरह से उन्हें सफर करना पड़ा।
-
इन तस्वीरों में जो दिख रहा है उसे लगभग हर कोई सरकार की नाकामी बता रहा है। लोग लिख रहें हैं कि सरकारें खुद नहीं समझ पा रही हैं कि उन्होंने कितने बेरोजगार पैदा कर दिए हैं।