-
MS Dhoni: the Untold Story और बागी 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली दिशा पाटनी एक बार फिर अपनी एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। दिशा ने धनरेतस के दिन अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह दोनों हाथों में जलता हुआ मिट्टी का दिए लिए दिख रही हैं। तस्वीर में दिशा पूरी तरह से तैयार होकर फेस्टिव मूड में दिख रही हैं। उन्होंने गोल्डन कलर का डिजाइनर लहंगा पहना है और खूबसूरत चुनरी भी ओढ़ी है। इसके अलावा माथे पर मांग टीका और हाथों में चूड़ियां पहनी हैं लेकिन ब्लाउज नहीं पहना। इस फोटोशूट में दिशा ने ब्लाउज की जगह स्पोर्टी ब्रा पहनी है। दिशा के द्वारा तस्वीर शेयर करते ही कमेंट की बाढ़ सी लग गई है। लोग उन पर तरह-तरह के अपमानजनक कमेंट रहे हैं। लोग दिशा की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि इसे ही मजबूरी कहते हैं जब दिवाली भी सेलिब्रेट करनी हो और ब्रांड का प्रमोशन भी करना हो। लोगों के भद्दे कमेंट के चलते दिशा ने इस तस्वीर पर प्राइवेसी सेटिंग कर ली है, ताकि अब उन्हें कोई और न कुछ उल्टा बोल सके। (All pics- Disha patani Instagram)
-
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिशा की ऐसी तस्वीर डालने के पीछे वजह है Calvin Klein का प्रमोशन करना। इसीलिए उन्होंने ब्लाउज की जगह ब्रा को पहना है। इससे पहले उन्होंने इसी ब्रैंड के अंडरगारमेंट्स पहनकर ये फोटो पोस्ट की थी। तब भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।
-
इस ब्रांड को वह काफी समय से प्रमोट कर रही हैं।
-
इससे पहले वह puma को भी इसी तरह से प्रमोट करती थीं। वह अक्सर अपने बोल्ड अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं।
बता दें कि दिशा को जितना लोग ट्रोल करते हैं उससे कहीं ज्यादा उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं। -
दिशा इन दिनों सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं। पहली बार वह सलमान और प्रियंका जैसे बड़े स्टार के काम करते हुए दिखाई देंगी।
-
बागी 2 और एम एस धोनी की बायोपिक में दिशा की एक्टिंग को काफी सराहा गया था। उम्मीद है लोगों को भारत में भी वह पसंद आएंगी।