-
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक से रखा था। जिसका नाम था 'एमएस धोनीःद अनटोल्ड स्टोरी', लेकिन इस फिल्म में काम करने के एक साल बाद ऐसा लगता है कि वह खिलाड़ियों के फिटनेस से कुछ ज्यादा ही प्रेरित हो गई हैं। तभी तो वो आजकल पहले से ज्यादा फिट और बेहतर बॉडी बनाने के मिशन पर हैं। (तस्वीरः इंस्टाग्राम से)
-
देश के शीर्ष सितारों के बीच अपने आप को स्थापित करने में व्यस्त होते हुए भी दिशा सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी जिंदगी के अनजाने पहलुओं को अपने प्रशंसकों के साथ साझा करना नहीं भूलतीं। (तस्वीरः इंस्टाग्राम से)
-
हाल ही में दिशा मे अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में 'बेफिक्रे गर्ल' ने हमेशा की तरह अपने प्रशंसकों को अपना दिल हारने पर मजबूर कर दिया है। एक जिम में पोज़ देते हुए दिशा अपने पतले शरीर के साथ इठलाते हुए दिखाई दे रही हैं। अगर आप अपने जिम को हिट करने के लिए इंस्पिरेशन ढूंढ रहे हैं तो ये तस्वीरें आपके काम आ सकती हैं। (तस्वीरः इंस्टाग्राम से)
-
दिशा फिल्म इंडस्ट्री में नई हैं लेकिन वह पहले ही निर्देशकों की पसंद बन चुकी हैं। अपनी पहली ही फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट गर्ल-नेक्स्ट-डोर का चरित्र निभाने के बावजूद दिशा ने निश्चय कर लिया है कि वो इंडस्ट्री में भोली और मासूम लड़की के टाइपकास्ट से बचने की कोशिश करेंगी। (तस्वीरः इंस्टाग्राम से)
-
वो सभी लोग जो अभी तक दिशा के फैन बनने से रह गए हैं उन्हे दिशा पाटनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जरुर जाना चाहिए। दिशा के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी तस्वीरें देखकर आप निश्चित रुप से उनके चाहनेवालों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। (तस्वीरः इंस्टाग्राम से)
-
दिशा पाटनी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर अपनी बिकनी पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं लेकिन इस समय जिम के बाहर ली गई अपनी इन तस्वीरों से उन्होने यह भी साबित किया है कि वह फोटोग्राफी की बेहतरीन समझ रखती हैं। (तस्वीरः इंस्टाग्राम से)
-
करण जौहर की बर्थडे पार्टी में दिशा के खूबसूरत और बोल्ड अवतार से लोगों की नजरें नहीं हट रहीं थीं। दिशा पाटनी की यह तस्वीर देखने के बाद हम यह कह सकते हैं कि निश्चित रुप से वो अपना रास्ता जानती हैं और हम उन्हे सिल्वर स्क्रीन पर बार-बार देखना चाहते हैं। (तस्वीरः इंस्टाग्राम से)
