-
Mulayam Singh Yadav: यूपी के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यूपी की राजनीति में मुलायम सिंह यादव का कुनबा काफी महत्व रखता है। इस परिवार से करीब दो दर्जन लोग राजनीति में हैं। मुलायम के छोटे बेटे और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सौतेले भाई प्रतीक यादव (Prateek Yadav) भले राजनीति में ना हों लेकिन अकसर विरोधी दल उनका नाम लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)पर निशाना साधते रहे हैं। एक बार तो पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने भी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के देवर की कार पर चुटकी ली थी।
-
प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं। वह राजनीति से दूर अपना कारोबार चलाते हैं। प्रतीक के पास 5 करोड़ की लैम्बॉर्गिनी कार है। (यह भी पढ़ें: मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ससुराल से रहती हैं दूर, डिंपल और अखिलेश संग भी नहीं आतीं नजर )
-
2017 में यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने समाजवादियों के गढ़ माने जाने वाले कन्नौज से मुलायम परिवार के लोगों की कार पर निशाना साधा था। (यह भी पढ़ें: 20 साल छोटी साधना गुप्ता से मुलायाम सिंह ने की है दूसरी शादी, जानिए किस कार से चलती हैं डिंपल यादव की सास )
-
पीएम मोदी ने कहा था कि कि मेरे पास कोई कार नहीं है। अब प्रधानमंत्री बन गया हूं तो सरकारी गाड़ी से अपना गुजारा कर लेता हूं। लेकिन इन समाजवादियों के घर में 200 से ज्यादा गाड़ियां होंगी। ये कैसा समाजवाद है। (यह भी पढ़ें: डिंपल यादव से साधना गुप्ता तक, करोड़ों की मालकिन हैं मुलायम परिवार की ये बहुएं, जानिए कहां से होती है कमाई )
-
बीजेपी ने प्रतीक यादव का उनकी कार के साथ वीडियो शेयर कर तब कहा था कि मुलायम अखिलेश साइकिल के लिए लड़ते हैं और उनके परिवार का सदस्य 5 करोड़ की कार से चलता है। (यह भी पढ़ें: मुलायम की दूसरी पत्नी हैं साधना, सौतेले बेटे अखिलेश यादव संग ऐसे हैं संबंध )
-
पति प्रतीक यादव की कार पर पीएम मोदी के निशाने का जवाब अपर्णा यादव ने दिया था। उन्होंने कहा था कि पीएम पता नहीं किस-किस की कार गिनाएंगे अब। अपर्णा ने कहा था कि ये सब मुद्दों से भटकाने वाली बातें हैं।
-
वहीं प्रतीक यादव ने इस विवाद पर कहा था कि अगर मैं 5 करोड़ रुपए का घर या कोई जमीन खरीदता तो इतना विवाद नहीं होता। लेकिन कार ले ली है तो लोग इसपर राजनीति कर रहे हैं।
-
प्रतीक यादव की लैम्बॉर्गिनी। (यह भी पढ़ें: करोड़ों के गहने पहनती हैं साधना गुप्ता, ज्वेलरी में सास से गरीब हैं डिंपल )
-
Photos: PTI And Social Media
