-
Dimple Yadav Akhilesh Yadav vs Mayawati: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav)और मायावती के बीच की अदावत जगजाहिर है। किसी जमाने में दोनों ही नेता एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन थे। हालांकि 2019 में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने पिता और बसपा चीफ के बीच की कड़वाहट कम की और दोनों के एक साथ एक मंच पर ले आए। वैसे ये साथ ज्यादा दिन नहीं चला औऱ चुनावों बाद फिर से सपा औऱ बसपा अलग हो गए। सपा बसपा के मिलने और जुदा होने के बीच एक बार अखिलेश और डिंपल यादव के कारण मायावती (Mayawati) ने अपने बॉडीगार्ड को जमकर फटकार लगाई थी। आइए जानें पूरा किस्सा:
-
1995 में गेस्ट हाउस कांड के बाद मायावती औऱ मुलायम के बीच जो दुश्मनी छिड़ी वह सालों चली। हालांकि कई मौकों पर दोनों एक दूसरे का सामने पड़े लेकिन मुलाकात पर हमेशा अदावत भारी दिखी। (यह भी पढ़ें: पति की ये बात डिंपल यादव को करती है दुखी, पत्नी की एक आदत से अखिलेश यादव को भी है चिढ़ )
-
एक बार साल 2002 में मायावती लखनऊ से दिल्ली के लिए फ्लाइट में चढीं। उसी फ्लाइट में अखिलेश यादव और डिंपल यादव भी चढ़े। तब अखिलेश मात्र 29 साल के थे और पहली बार सांसद बने थे।
-
फ्लाइट में मुख्यमंत्री मायावती को देख अखिलेश और डिंपल यादव ने हाथ जोड़े और नमस्कार किया। मायावती को ये नहीं पता था कि वह मुलायम के बेटे बहू हैं। उन्होंने अखिलेश-डिंपल के अभिवादन का कोई जवाब नहीं दिया। (यह भी पढ़ें: मुलायम की दूसरी पत्नी हैं साधना, सौतेले बेटे अखिलेश यादव संग ऐसे हैं संबंध )
-
फ्लाइट दिल्ली पहुंची तो मायावती ने अपने मुख्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह से पूछा कि वो युवा कपल कौन था जिसने मुझे नमस्ते किया था। पदम सिंह ने बताया कि वो मुलायम सिंह के बेटे बहू थे।
-
अखिलेश डिंपल का परिचय सुनते ही मायावती अपने सुरक्षाकर्मी पर भड़क गईं। उन्हें डांटते हुए कहा कि ये बात आप मुझे पहले नहीं सकते थे क्या। वो दोनों मेरे बारे में पता नहीं क्या सोच रहे होंगे। (यह भी पढ़ें: डिंपल यादव से साधना गुप्ता तक, करोड़ों की मालकिन हैं मुलायम परिवार की ये बहुएं, जानिए कहां से होती है कमाई )
-
मायावती ने अपने बॉडीगार्ड को फटकार लगाते हुए कहा कि आपको इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए और आगे से इस तरह की गलती बिल्कुल मत कीजिएगा। (यह भी पढ़ें: जेब से रूमाल निकाल मायावती की जूती साफ करने लगे थे DSP, बसपा चीफ ने देखा तक नहीं )
-
ये पूरा वाकया पदम सिंह ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था। (यह भी पढ़ें: जब पीएम नरेंद्र मोदी ने अखिलेश के सौतेले भाई पर साधा था निशाना, मुलायम सिंह के कुनबे से मिला था ऐसा जवाब )
-
Photos: PTI and Social media
