-
Mulayam Singh Yadav Daughter in Law: मुलायम सिंह यादव ने दो शादी की है। पहली पत्नी मालती देवी थीं तो दूसरी का नाम साधना गुप्ता ( Sadhana Gupta) है। साधना पहले से शादीशुदा और एके बेटे की मां थीं। साधना के बेटे प्रतीक यादव (Prateek yadav) को मुलायम ने बतौर पिता अपना नाम दिया है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मुलायम और मालती देवी के बेटे हैं। अखिलेश की शादी डिंपल यादव (Dimple yadav) से हुई है तो वहीं प्रतीक की पत्नी का नाम अपर्णा सिंह बिष्ट (Aparna Singh Bisht) है। आइए जानें मुलायम की छोटी बहू की लव स्टोरी:
-
अपर्णा और प्रतीक दोनों की स्कूलिंग लखनऊ से ही हुई है। प्रतीक सीएमएस (सिटी मोंटेसरी स्कूल) में पढ़ते थे और अपर्णा लॉरेटो कॉन्वेंट में थीं। इंटर स्कूल ईवेंट्स में दोनों एक दूसरे से टकरा जाया करते थे। अपर्णा तब ये भी नहीं जानती थीं कि प्रतीक मुलायम सिंह के बेटे हैं। (यह भी पढ़ें: 20 साल छोटी साधना गुप्ता से मुलायाम सिंह ने की है दूसरी शादी, जानिए किस कार से चलती हैं डिंपल यादव की सास )
-
अपर्णा के पिता अरविंद सिंह बिष्ट बड़े पत्रकार थे। एक अपर्णा अपने पिता के साथ साधना गुप्ता की बर्थडे पार्टी में गई थीं। वहीं पर उनकी मुलाकात प्रतीक से हुई। प्रतीक ने उनसे उनका ईमेल एड्रेस मांगा। या बाद साल 2002 की है।
-
उन दिनों ईमेल एड्रेस बहुत ज्यादा लोग इस्तेमाल नहीं करते थे। अपर्णा के घर पर ही इंटरनेट लगा था। उन्होंने एक दिन अपना ईमेल चेक किया तो देखा कि प्रतीक के ढेर सारे मैसेजेस पड़े हैं। इन्हीं मैसेज के जरिए प्रतीक ने अपर्णा से अपने दिल की बात कही थी। यहां से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी।
-
साल 2010 में दोनों की सगाई हुई और 2011 में शादी। इनकी शादी में अमिताभ बच्चन और अनिल अंबानी जैसे कई बड़े चेहरे शामिल हुए थे। (यह भी पढ़ें: देवर की शादी में नेग के लिए अड़ गई थीं डिंपल यादव, जानिए शिवपाल के बेटे ने क्या दिया था गिफ्ट )
-
अपर्णा एक ट्रेंड क्लासिकल सिंगर भी हैं। वह सैफई महोत्सव में भी गा चुकी हैं। वहीं प्रतीक यादव को बॉडी बिल्डिंग का शौक है।
अपर्णा और प्रतीक दोनों ने मास्टर्स की पढ़ाई इंग्लैंड से की है। अपर्णा ने मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री और प्रतीक ने लीड्स यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की डिग्री ली है। (यह भी पढ़ें: ससुर मुलायम सिंह के खास दोस्त से बुरी तरह चिढ़ गई थीं डिंपल यादव, देखते ही बंद कर देती थीं टीवी ) -
समाज में अपर्णा अपने पति को प्रतीक जी कहती हैं तो वहीं घर पर वह उन्हें प्यार से मन्नू कहती हैं। दोनों की एक संतान हैं। बेटी का नाम प्रथमा है। (यह भी पढ़ें: ‘अखिलेश की शादी की हर फोटो में है ये दलाल’, जब डिंपल यादव के बयान पर अमर सिंह ने यूं किया था पलटवार )
-
Photos: Aparna Yadav Instagram