-
Dimple Yadav Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव दोनों ही भारतीय राजनीति के चर्चित चेहरे हैं। डिंपल कन्नौज से दो बार सांसद रह चुकी हैं तो वहीं अखिलेश मौजूदा समय में भी लोकसभा सदस्य हैं। अखिलेश डिंपल के अलावा मुलायम (Mulayam Singh Yadav) परिवार के तमाम सदस्य राजनीति में सक्रिय हैं। हालांकि एक दफा अखिलेश ने बताया था कि कब वह डिंपल को राजनीति से संन्यास दिलवा सकते हैं:
-
दरअसल कई बार मुलायम कुनबे पर राजनीति में परिवारवाद बढ़ाने के आरोप लगे। डिंपल यादव के सांसद बनने के बाद परिवारवाद को लेकर अखिलेश यादव से भी सवाल किये जाते रहे हैं।
-
2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान एक समाचार चैनल ने अखिलेश यादव से पूछ लिया कि आप परिवारवाद के खिलाफ नहीं बोलते क्योंकि आप भी कहीं ना कहीं उसके बढ़ावे में शामिल हैं।
-
इस कमेंट पर अखिलेश यादव ने कहा था कि देश की राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ स्वस्थ बहस शुरू हो और एक मुहिम चले तो सबसे पहले मैं डिंपल यादव को कहूंगा कि वो राजनीति छोड़ दें।
-
अखिलेश यादव ने कहा था कि डिंपल यादव राजनीति छोड़ देंगी और अपना समय परिवार और बच्चों पर देंगीं। अखिलेश के इस बयान पर डिंपल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी थी।
-
डिंपल यादव ने कहा था कि मैं तो पहले भी परिवार संभालती थी। मुझे जिस दिन कहा जाएगा उस दिन राजनीति छोड़ दूंगी। डिंपल ने ये भी कहा था कि उनका वैसे भी ऐसा कोई सपना नहीं है कि वह इस क्षेत्र में किसी बहुत ऊंची जगह पर जाएं।
-
बता दें कि साल 2009 में डिंपल यादव ने फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में वह कांग्रेस के राज बब्बर से हार गई थीं। उसके बाद 2012 में जब अखिलेश यादव यूपी के सीएम बने तो उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कन्नौज सीट के उपचुनाव में डिंपल को उतारा। डिंपल यादव वह चुनाव जीत गईं और संसद पहुंच गई थीं।
-
Photos: Social media and PTI