-
Akhilesh Yadav Wife Dimple Yadav डिंपल यादव अखिलेश यादव की पत्नी हैं। दोनों ने 24 नवंबर 1999 को शादी रचाई थी। अखिलेश और डिंपल ने परिवार वालों की रजामंदी से लव मैरिज की है। हालांकि 5 साल छोटी डिंपल से शादी के लिए अखिलेश यादव को खूब पापड़ बेलने पड़े थे। पिता मुलायम बिरादरी के बाहर शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे।
-
डिंपल यादव मुलायम परिवार की बहू बनने वाली पहली गैर यादव महिला थीं। डिंपल उत्तराखंड के राजपूत परिवार से संबंध रखती हैं। (यह भी पढ़ें: कभी मां बन किया कन्यादान तो कभी नेग के लिए अड़ीं, देखें डिंपल यादव का जुदा अंदाज )
-
अखिलेश यादव ने 2017 यूपी विधानसभा चुनाव का प्रचार पारिवारिक विवादों के कारण बहुत देर से शुरू कर पाए थे। ( बेटे के कर्जदार हैं पिता मुलायम सिंह यादव, दो करोड़ से भी ज्यादा लिया है अखिलेश यादव से लोन )
-
वहीं अखिलेश डिंपल की एक बात से काफी खफा भी रहते हैं। दरअसल डिंपल यादव को देर रात तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने की आदत है। (यह भी पढ़ें: जब अखिलेश यादव को जातिवादी बताने लगे पत्रकार, डिंपल यादव ने यूं किया था बचाव )
-
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में अखिलेश ने कहा था कि डिंपल की ये आदत उन्हें थोड़ी नापसंद है। अखिलेश का मानना है कि थोड़ा बहुत इंटरनेट पर फिल्में देख लें डिंपल लेकिन देर रात तक ऐसा करना थोड़ा अजीब लगता है।
-
अखिलेश के चुनावी रणभूमि में उनके साथ उस समय उनकी पत्नी डिंपल यादव और चाचा रामगोपाल ही साथ थे। ऐसे में विरोधी पार्टियां पिता की गैर मौजूदगी और पारिवारिक विवाद को मुद्दा बना सपा को कमजोर करने लगी थीं।( कभी ससुर मुलायम तो कभी जेठ अखिलेश यादव से अलग खड़ी रहीं अपर्णा यादव, जानिए कब क्या था कह डाला )
-
बता दें कि अखिलेश यादव और डिंपल के तीन बच्चे हैं। बेटियों के नाम अदिति और टीना है जबकि बेटे का नाम अर्जुन है। (यह भी पढ़ें: बहू डिंपल यादव से भतीजे धर्मेंद्र तक, जानिए मुलायम सिंह की फैमिली में किसके है कितने बच्चे )
-
Photos: PTI and Social Media