-
शादी और तलाक भारतीय समाज में सिक्के के दो पहलू की तरह हैं। बड़ी संख्या में लोग शादी के बाद तलाक लेते हैं और फिर किसी दूसरे को अपना हमसफर बनाते हैं। कई राजनेता भी ऐसे हैं जिन्होंने दो शादियां की। कुछ राजनेता ऐसे भी हैं जिनके पिता ने दो शादियां की। आइए जानते हैं इन नेताओं के अपने सौतेले भाई या बहन के साथ कैसे संबंध हैं।
-
सौतेल मां को इंतजार करते हुए चार साल से ऊपर हो चुके हैं, लेकिन इस वादे को अब तक पूरा नहीं किया गया। अगले साल यूपी में चुनाव भी होगा। तो देखना है कि चुनाव से पहले अखिलेश क्या करने वाले हैं। ।(All Photos: Social Media)
-
प्रतीक यादव अखिलेश के सौतेले भाई हैं। अखिलेश और प्रतीक में संबंध बहुत मधुर नहीं बताए जाते हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी खुलकर कभी भी एक दूसरे के खिलाफ नहीं बोला है। ये बात अलग है कि दोनों भाई शायद ही कभी एक दूसरे के साथ मीडिया में नजर आए हों।
-
चिराग पासवान के पिता राम विलास पासवान ने भी दो शादियां की थीं। चिराग उनकी दूसरी पत्नी रीना पासवान के बेटे हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/chirag-paswan-ljp-father-ramvilas-paswan-to-rjd-pappu-yadav-bjp-sushil-modi-bihar-politicians-who-did-interfaith-love-marriages/1551262/">चिराग पासवान के पिता से सुशील मोदी तक, जाति-धर्म की दीवार तोड़ इन 6 बिहारी नेताओं ने की शादी</a> )
-
चिराग की दो सौतेली बहने हैं। चिराग के सौतेली बहनों से संबंध कुछ खास नहीं हैं। उनकी सौतेली बहन आशा पासवान ने तो खुलकर चिराग को लोजपा चीफ बनाए जाने का विरोध भी किया था।
-
सनी देओल अभिनेता से नेता बन चुके हैं। उनके पिता धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचाई है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-friend-mulayam-singh-yadav-akhilesh-yadav-dimple-yadav-to-hema-malini-dharmendra-these-politicians-did-love-intercaste-love-marriages-amid-family-objection/1721759/>किसी को तलाकशुदा तो किसी को जाति-धर्म से बाहर हुआ प्यार, इन 5 नेताओं को शादी के लिए करना पड़ा था संघर्ष</a> )
-
धर्मेंद्र और हेमा ने पहले इस्लामिक विधि से विवाह किया था और उसके बाद तमिल रीति-रिवाज से उनकी शादी हुई थीं। (All Photos: Social Media)