-

Dimple Kapadia Rajesh Khanna: राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया दोनों ही बॉलीवुड के चर्चित नाम रहे हैं। देश के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना तो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन डिंपल कपाड़िया अभी भी फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे दिखा रही हैं। एक वक्त था जब प्रेग्नेंसी और पति ने डिंपल कपाड़िया को सालों के लिए एक्टिंग से दूर कर दिया था:
-
डिंपल कपाड़िया ने 16 साल की उम्र में ही 1973 में राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया से 15 साल बड़े थे। (यह भी पढ़ें: बैठक में राजीव-सोनिया गांधी की तो बेडरूम में डिंपल कपाड़िया की फोटो, अंदर से ऐसा था राजेश खन्ना का बंगला )
-
शादी के कुछ महीनों बाद ही डिंपल प्रेग्नेंट हो गईं। डिंपल कपाड़िया ने प्रेग्नेंसी में ही अपनी डेब्यू फिल्म बॉबी के कुछ हिस्सों की शूटिंग की थी। बॉबी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। आज भी इसके गाने गाए और सुने जाते हैं।
-
पहली फिल्म की सफलता के बावजूद डिंपल को करीब 10 सालों के लिए एक्टिंग से दूर होना पड़ा। इसके पीछे कारण बना डिंपल की प्रेग्नेंसी और उनके पति की इच्छा। (यह भी पढ़ें: जब राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया के साथ नहीं करना चाहता था कोई काम, सनी देओल ने बोल्ड सीन देकर मचा दिया था हंगामा )
-
दरअसल मां बनने के बाद डिंपल कपाड़िया को उनके पति राजेश खन्ना ने फिल्मों में काम करने से मना कर दिया। एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने बताया था कि बच्चों की देखभाल से ज्यादा जरूरी दुनिया में कुछ नहीं है इसीलिए उन्होंने डिंपल को फिल्में करने से मना कर दिया था।
-
हालांकि आपसी मनमुटाव के कारण डिंपल जब राजेश खन्ना से बिना तलाक अलग हुईं तो उन्होंने फिर से एक्टिंग शुरू की और फिर एक के बाद एक कई बड़ी और चर्चित फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिल जीते। (यह भी पढ़ें: सनी देओल संग जुड़ा पत्नी डिंपल कपाड़िया का नाम, हेमा मालिनी से भी मनमुटाव, धर्मेंद्र की फैमिली से ऐसे रहे राजेश खन्ना के संबंध )
-
Photos: Social Media