-

Rajesh Khanna Sunny Deol Dimple Kapadia Relationship: सनी देओल बॉलीवुड के बड़े नाम हैं। उनके पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) और मां हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी सालों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। धर्मेंद्र और राजेश खन्ना अच्छे दोस्त थे। डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) भी धर्मेंद्र की काफी क्लोज थीं। आइए जानें धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ( Sunny Deol ) के राजेश खन्ना परिवार से कैसे संबंध हैं:
-
सनी देओल का नाम राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया संग जुड़ा था। दोनों के अफेयर की खबरों से एक वक्त अखबार और मैगजीन पटे रहते थे। लिखा ये भी गया कि दोनों का संबंध 11 सालों तक चला। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-amitabh-bachchan-relationship-know-about-dharmendra-hema-malini-son-bonding-with-abhishek-bachchan-wife-aishwarya-rai/1710213/">अमिताभ की बहू ने साथ काम करने से कर दिया था मना, ऐश्वर्या संग अब ऐसे हैं सनी देओल के संबंध</a> )
-
सनी देओल के राजेश खन्ना संग कुछ खास संबंध नहीं रहे। वजह यही थी कि उनका नाम उनकी पत्नी डिंपल के साथ जुड़ा था। सनी देओल ने डिंपल के साथ तो कई फिल्में की लेकिन राजेश खन्ना के साथ वह कभी स्क्रीन पर नहीं दिखे।
-
ट्विंकल खन्ना के साथ सनी देओल ने कोई फिल्म तो नहीं की लेकिन दोनों के बीच काफी अच्छे संबंध हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी लिखा गया था कि जब डिंपल राजेश खन्ना से अलग रहने लगी थीं तब सनी देओल को ट्विंकल छोटे पापा कहने लगी थीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-love-story-with-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-when-rajesh-khanna-daughter-twinkle-khanna-call-chhote-papa-to-hema-malini-stepson/1639074/">जब सनी देओल को ‘छोटे पापा’ कहने लगी थीं राजेश खन्ना की बेटियां, बिना तलाक छोड़ गई थीं डिंपल कपाड़िया</a> )
-
राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल ने फिल्म स्टार अक्षय कुमार से शादी रचाई है। अक्षय संग सनी देओल के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। एक बार तो दोनों के बीच सेट पर लड़ाई भी हो गई थी।
-
दरअसल बात तब की है जब अक्षय कुमार रवीना टंडन के साथ रिलेशनशिप में थे। बाद में रवीना से अक्षय अलग हो गए थे। तब रवीना सनी देओल को आपबीती सुनाते हुए रो पड़ी थीं।
-
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल (Sunny Deol) अपनी फिल्मों में दमदार एक्टिंग के साथ, शानदार डॉयलॉग्स के लिए भी जाने जाते हैं। यंग एंग्रीमैन की रूप में अपनी पहचान बना चुके सनी देओल के नाम के साथ ढाई किलो का हाथ जरूर जुड़ा रहता है, लेकिन क्या आपको पता है कि सनी देओल को अपनी फिल्मों में ऐसे डॉयलाग्य बोलना पसंद नहीं है। इतना ही नहीं, जब उन्हें उनके डायलॉग्स के साथ याद किया जाता है तो वह चिड़चिड़ा जाते हैं और एक बार कपिल शर्मा शो में उन्होंने अपने मन की बात को उजागर भी कर दिया था। तो चलिए जाने कि सनी देओल ने क्या कहा था।
-
Photos: Social Media