-

Dimple Kapadi Nana Patekar: नाना पाटेकर बॉलीवुड के सुलझे कलाकारों में गिने जाते हैं। हालांकि उनके साथ कई विवाद भी जुड़े हैं। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने तो उनपर यौन उत्पीड़ना का आरोप भी लगाया था। नाना पाटेकर के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने एक इंटरव्यू में उन्हें बेहूदा तक कह दिया था।
साल 2010 में डिंपल कपाड़िया ने NDTV के लिए अनुपमा चोपड़ा को एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने नाना पाटेकर के डार्क साइड का जिक्र करते हुए उन्हें बेहूदा करार दिया था। -
इंटरव्य़ू के दौरान डिंपल कपाड़िया ने कहा था कि नाना पाटेकर ऑबनॉक्सियस (बेहूदा) हैं। जब उनसे पूछा गया कि उनका मतलब अच्छे तरीके से है या बुरे तरीके से तो डिंपल कुछ देर के लिए हिचकिचाईं और फिर बोलीं- दोनों ही तरीके से।
-
डिंपल ने कहा था कि, 'अगर उनके टैलेंट की बात करें तो उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। जब उनका टैलेंट देखती हूं तो उनके सात खून माफ हैं, सब कुछ माफ है…मेरी जान भी ले लो। उनका मुझपर ऐसा ही प्रभाव है।'
-
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए डिंपल कपाड़िया ना कहा कि एक इंसान के तौर पर नाना पाटेकर मेरे साथ बहुत अच्छे हैं और दोस्त भी हैं। लेकिन मैंने उनका खौफनाक रूप या डार्क साइड भी देखी है। हम सभी की डार्क साइड होती है और हम इसे खूबसूरती के साथ किनारे रख देते हैं।
-
डिंपल कपाड़िया और नाना पाटेकर ने 'अंगार', 'प्रतिहार : द फाइनल अटैक' , 'क्रांतिवीर', 'तुम मिलो तो सही' और 'वेलकम बैक' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
-
डिंपल कपाड़िया इन दिनों अपनी पहली वेबसीरीज तांडव को लेकर चर्चा में हैं।
-
All Photos: Social Media