-
बॉलीवुड फिल्मों में 40-45 साल के हीरो के अपोजिट 20-25 साल की एक्ट्रेसेज होना तो आम बात है। लोगों को इनकी जोड़ी पर्दे पर खूब पसंद भी आती है। वहीं कुछ जोड़ियां दर्शकों को इतनी आपत्तिजनक लगीं कि उन्होंने उसकी जमकर आलोचना की। दरअसल कुछ बॉलीवुड फिल्में ऐसी भी हैं जिनमें बेहद सीनियर एक्टर्स अपने से काफी छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक और इंटीमेट सीन करते नजर आए। इनमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) जैसे बड़े स्टार्स का नाम शामिल है। जब सिनेमाघरों में ये सीन दिखे लोगों को पसंद नहीं आए।
-
नसीरुद्दीन शाह भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं। नसीरुद्दीन ने अपनी शानदार एक्टिंग से लगभग सबका दिल जीता है। वहीं कुछ फिल्मों में उन्होंने अपने बोल्ड अवतार से सभी को चौंका दिया था। फिल्म बेगम जान में वह 29 वर्षीय एक्ट्रेस मिष्टी के साथ इंटीमेट होते दिखे। तब नसीर की उम्र 67 साल थी। इससे पहले भी वह फिल्म 'डर्टी पिक्चर' में 28 साल छोटी एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ बोल्ड सीन दे चुके थे।
-
अमिताभ बच्चन ने फिल्म निशब्द में 19 साल की जिया खान के साथ रोमांस किया था। तब अमिताभ 64 वर्ष के थे। इस फिल्म पर लोगों ने आपत्ति जताई थी कि अपनी बेटी की उम्र की एक्ट्रेस के साथ अमिताभ रोमांटिक सीन कैसे दे सकते हैं। फ़िल्म बूम के दौरान भी लोगों ने उनकी काफी आलोचना की थी। बूम में भी अमिताभ ने काफी कम उम्र की एक्ट्रेस के साथ बोल्ड सीन दिए थे।
-
डर्टी पॉलिटिक्स नाम की फिल्म में 64 साल के ओम पुरी ने 38 साल की मल्लिका शेरावत के साथ बेहद बोल्ड सीन फिल्माए थे।
-
अपने जमाने के बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना ने 66 की उम्र में 28 साल की एक्ट्रेस के साथ पर्दे पर रोमांस किया है। फिल्म का नाम था वफा। 2008 में आई इस फिल्म में राजेश खन्ना दिवंगती एक्ट्रेस लैला खान के साथ इंटीमेट होते दिखे थे।
-
साल 2018 में द जर्नी ऑफ कर्मा नाम से एक फिल्म आई थी। इस फिल्म में 65 साल के शक्ति कपूर ने 27 साल की एक्ट्रेस पूनम पांडे के साथ काफी बोल्ड इंटीमेट सीन दिए थे।