-
Dimple Kapadia Rajesh Khanna: डिंपल कपाड़िया अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रही हैं। हालांकि उन्हें वो स्टारडम कभी नसीब नहीं हुआ जो उनके पति राजेश खन्ना को मिला था। ये राजेश खन्ना का जलवा ही था कि 15 साल बड़ा होने के बाद भी डिंपल ने शादी के लिए हामी भर दी थी। हालांकि दोनों का रिश्ता बहुत दिनों तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए थे।
-
डिंपल कपाड़िया ने 1973 में राज कपूर की फिल्म बॉबी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। तब वह मात्र 16 साल की थीं।
-
राज कपूर की एक पार्टी में राजेश खन्ना की नजर डिंपल पर पड़ी औऱ उन्हें उनसे प्यार हो गया। उसी साल दोनों ने शादी भी कर ली। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-secrets-naseeruddin-shah-father-in-law-was-tailor-of-dimple-kapadia-husband-married-to-this-famous-actress/1703975/">राजेश खन्ना के दर्जी थे नसीरुद्दीन शाह के ससुर, काका के कारण हुए मशहूर, एक्ट्रेस से रचाई थी शादी</a> )
-
बॉबी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही डिंपल प्रेग्नेंट हो गई थीं। 17 की उम्र में डिंपल ने ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया। उसके बाद उनकी एक बेटी और हुई- रिंकी खन्ना।
-
शादी के बाद राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को फिल्मों में काम करने से मना कर दिया। धीरे-धीरे दोनों के रिश्तों में भी कड़वाहट आने लगी। आखिरकार 1983 में डिंपल राजेश खन्ना से अलग हो गईं।
-
डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना को तलाक दिये बिना अपनी बेटियों को लेकर उनसे अलग रहना शुरू कर दिया।
-
दोनों जब अलग हुए तो दूसरे एक्टर्स के साथ उनके नाम जुड़े। डिंपल का नाम सनी देओल के साथ जुड़ा। कहा तो ये भी गया कि सनी के लिए ही डिंपल ने राजेश खन्ना को छोड़ा था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-twinkle-khanna-father-illness-cause-closeness-between-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-and-kaka-ex-anju-mahendru/1703191/">राजेश खन्ना की बीमारी डिंपल और अंजू को लाई करीब, अंतिम दिनों में पत्नी और प्रेमिका दोनों रहीं साथ</a> )
-
वहीं राजेश खन्ना का नाम टीना मुनीम के साथ जुड़ा। टीना राजेश खन्ना से शादी करना चाहती थीं लेकिन काका अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे।
-
राजेश खन्ना के अंतिम दिनों में एक बार फिर से डिंपल कपाड़िया उनके साथ नजर आईं। वह राजेश खन्ना के बंगले पर ही उनके साथ रहकर उनकी देखभाल करने लगी थीं।
-
Photos; Social Media