-
बॉलीवुड में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि उम्र का बहुत कम फासला होने के बाद भी कलाकार एक दूसरे के पिता पुत्र या मां बेटे बेने। इनमें कुछ तो अपने से बड़ी उम्र के एक्टर की मां का किरदार भी निभा चुकी हैं। आइए डालें ऐसी ही अभिनेत्रियों पर एक नजर जिन्होंने लगभग अपने हम उम्र एक्टर की मां बनकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

डिंपल कपाड़िया दबंग में सलमान खान की मां बनी थीं। सलमान डिंपल से सिर्फ 10 साल छोटे हैं। -
रोहिणी हतांगड़ी अमिताभ बच्चन से 9 साल छोटी हैं। बावजूद इसके वह अग्निपथ में अमिताभ बच्चन की मां के किरदार में दिखी थीं।
-
नर्गिस और सुनील दत्त हम उम्र थे। मदर इंडिया में नर्गिस सुनील दत्त की मां बनी थीं। बाद में सुनील दत्त ने नर्गिस से शादी भी कर ली थी।
-
फिल्म नमक हलाल में वहीदा रहमान अमिताभ बच्चन की मां बनी थीं। वहीदा अमिताभ से महज 4 साल बड़ी हैं।
-
शेफाली शाह अक्षय कुमार से 5 साल छोटी हैं, लेकिन फिल्म वक्त में वह उनकी मां बनी थीं।
-
रीमा लागू शाहरुख कान से महज 7 साल बड़ी थीं। वह कल हो ना हो में शाहरुख की मां बनी थीं।