-
Dimple Yadav Vs Amar Singh: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के सबसे खास दोस्तों में अमर सिंह का नाम शुमार हुआ करता था। अब अमर सिंह ये दुनिया छोड़ चुके हैं लेकिन उनके कई किस्से आज भी काफी चर्चित हैं। ऐसे ही एक वाकया था जब अमर सिंह ने डिंपल यादव पर निशाना साधते हुए ये कह दिया था कि अखिलेश (Akhilesh Yadav) संग उनकी शादी की हर फोटो में ये दलाल दिख रहा होगा।
-
दरअसल पूरा मामला साल 2017 का है। तब यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले थे। (यह भी पढ़ें: कभी अखिलेश यादव ने दिया दर्द तो कभी डिंपल यादव ने किया निराश, जब बेटे-बहू के इन फैसलों से दुखी हो गए थे मुलायम सिंह )
-
अखिलेश यादव ने तब अमर सिंह को समाजवादी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। (यह भी पढ़ें: ‘काश अमर सिंह मुझे भी दे देते पैसे..’, जब शत्रुघ्न सिन्हा ने सबके सामने कसा था अमिताभ पर तंज )
-
सपा से निकाले जाने के बाद अमर सिंह मुलायम परिवार पर जमकर हमला बोल रहे थे। (यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह की फैमिली में सबसे ज्यादा गुस्सैल हैं डिंपल यादव, लेकिन एक मामले में हैं लाजवाब )
-
एक इंटरव्यू में जब अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से पूछा गया कि वह अमर सिंह के आरोपों पर क्या सोचती हैं तो उन्होंने कह दिया था कि मैं फालतू की बातों पर ध्यान नहीं देती। (यह भी पढ़ें: कभी मां बन किया कन्यादान तो कभी नेग के लिए अड़ीं, देखें मुडिंपल यादव का जुदा अंदाज )
-
अमर सिंह के लिए डिंपल यादव ने ये भी कहा था कि वह जब भी टीवी पर आते हैं तो मैं टीवी बंद कर देती हूं और बच्चों को भी उनकी बातें नहीं सुनने देती। (यह भी पढ़ें: ससुर मुलायम सिंह के खास दोस्त से बुरी तरह चिढ़ गई थीं डिंपल यादव, देखते ही बंद कर देती थीं टीवी )
-
अमर सिंह ने डिंपल यादव के इस बयान पर पलटवार किया था। अमर सिंह ने कहा था कि मुलायम परिवार के लोगों के लिए मैं अब एक दलाल हो गया हूं। हो सकता है कि मैं सीएम के साथ न हूं, लेकिन मैं हमेशा मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश के साथ रहूंगा।
-
अमर सिंह ने कहा था- जब अखिलेश का परिवार डिंपल संग उनकी शादी का विरोध कर रहा था, तब मैं ही अकेला था जो उन्हें सपोर्ट कर रहा था। विवाह के दौरान सब विरोध में थे, लेकिन मैं अखिलेश और डिंपल के साथ खड़ा रहा। उनकी शादी के एल्बम में ये दलाल हर जगह है। (यह भी पढ़ें: ‘तुम अंबानी के कुत्ते हो..’, जब नशे में धुत्त कांग्रेस MP ने की बदतमीजी, अमर सिंह ने कर दी थी पिटाई )
-
Photos: PTI and Social Media
