-
कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जिन्होंने मां बनने के बाद फिल्मों से किनारा कर लिया तो कुछ ऐसी भी रहीं जिन्होंने प्रेग्नेंसी के बाद भी एक्टिंग जारी रखी। वहीं कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी रहीं जो शादी के बाद कभी मां नहीं बन पाईं। ऐसी ही एक्ट्रेसेज में एक नाम अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो का भी है। सायरा बानो ने दिलीप कुमार से शादी की थी लेकिन वह हमेशा निसंतान ही रहीं।
-
दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी साल 1966 में हुई थी। सायरा दिलीप कुमार से उम्र में 22 साल छोटी हैं।
-
शादी के 55 साल बीत जाने के बाद भी सायरा बानो की गोद सूनी ही रही। वह कभी मां नहीं बन पाईं। ऐसा नहीं था कि वह प्रेग्नेंट नहीं हुईं। वह प्रेग्नेंट हुईं लेकिन मिसकैरेज का शिकार हो गई थीं।
-
कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जिन्होंने मां बनने के बाद फिल्मों से किनारा कर लिया तो कुछ ऐसी भी रहीं जिन्होंने प्रेग्नेंसी के बाद भी एक्टिंग जारी रखी। वहीं कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी रहीं जो शादी के बाद कभी मां नहीं बन पाईं। ऐसी ही एक्ट्रेसेज में एक नाम अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो का भी है। सायरा बानो ने दिलीप कुमार से शादी की थी लेकिन वह हमेशा निसंतान ही रहीं।
-
धर्मेंद ने एक के बाद एक ट्वीट करते रहे थे उन्होंने लिखा था कि जब वह दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन को गए थे तो सायरा ने उनसे एक शब्द ऐसा कहा कि सुनकर उनकी जान ही निकल गई थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/meena-kumari-love-marriage-was-left-incomplete-tragedy-queen-was-broken-by-the-deception-met-by-kamal-amrohi-and-dharmendra/1761955/ "> अधूरी रह गई थी लव मैरिज करके भी धर्मेंद्र की इस एक्ट्रेस की प्यार पाने की ख्वाहिश, धोखा मिलने से हालत हो गई थी खराब </a> )
-
डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि हाई ब्लड प्रेशर के कारण गर्भ में ही बच्चे की मौत हो चुकी है। सायरा बानो का दुख यहीं खत्म नहीं हुआ। डॉक्टरों मे उन्हें बताया कि इस क्रिटिकल मिसकैरेज के कारण वह दोबारा कभी कंसीव नहीं कर पाएंगी।
-
उस हादसे के बाद सायरा बानो की कोख सूनी ही रही। दिलीप कुमार और सायरा बानो ने इसे अपनी बदकिस्मती और ऊपर वाले की मर्जी मान ली और आजीवन निसंतान ही रहे।
-
Photos: Social Media